नमो शेतकारी महा सम्मान निधि को महाराष्ट्र सरकार ने दी मंजूरी, अब किसानों को मिलेंगे 6 हज़ार रूपए

 30 May 2023  501

in24न्यूज़/ संवाददाता 

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे आए दिन तरह तरह की योजना लाकर नागरिकों को राहत देने की कोशिश करते है। उसी प्रकार इस बार मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र के किसानों को बड़ी खुशख़बरी दी है। आज महाराष्ट्र केबिनेट की बैठक हुई जिसमें किसानों के लिए बड़ी योजना को मंजूरी दी गई है। महाराष्ट्र केबिनेट से केंद्र सरकार के तर्ज पर लाइ गई नमो शेतकरी महासम्मान निधि योजना को मंजूरी दे दी गई है। नमो किसान योजना के तहत महाराष्ट्र सरकार की तरफ से किसानों के खाते में सालाना 6000 रूपए जमा किया जाएगा। किसानों को यह सहायता राशि तीन समान किस्तों में सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी। यानी किसानों को केंद्र सरकार के द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत 6000 रुपये और महाराष्ट्र सरकार के द्वारा 6000 रुपये मिलाकर सालाना कुल 12000 रुपये की आर्थिक सहायता मिलेगी। इसके अलावा सीएम द्वारा केवल एक रुपये में फसल बीमा योजना का लाभ देने का भी फैसला किया गया है। जिससे किसानों को आर्थिक समस्या में काफी सहायता मिलेगी। इसी के साथ केबिनेट की बैठक में महाराष्ट्र सरकार ने कपास उत्पादक इलाके में निवेश को बढ़ाने के लिए नई टेक्सटाइल पॉलिसी को भी मंजूरी दे दी है। बता दें कि इस योजना की घोषणा राज्य के वित्त मंत्री देवेंद्र फडणवीस ने वर्ष 2023-24 के लिए राज्य का बजट पेश करते हुए की थी जो की आज से लागू किया गया है।