दिल्ली में नवजात शिशुओं के अस्पताल में आग लगी, 20 नवजातों की जान सुरक्षित
09 Jun 2023
545
संवाददाता/in24 न्यूज़.
देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) की वैशाली कॉलोनी (Vaishali Colony) में नवजात शिशुओं (newborn babies) के अस्पताल में आग लग गई। मौके पर दमकल की नौ गाड़ियां मौजूद हैं। सभी 20 नवजात शिशुओं को दिल्ली अग्निशमन सेवा द्वारा सुरक्षित रूप से बचाया गया और पास के अस्पतालों में शिफ्ट कराया गया। जानकारी के मुताबिक यह मामला शुक्रवार सुबह करीब डेढ़ बजे तड़के का है। नवजातों के माता-पिता भी दमकल विभाग का शुक्रिया अदा कर रहे हैं। फायर विभाग के मुताबिक आग बिल्डिंग के बेसमेंट की दुकानों से लगी जो फर्नीचर आदि की थी। बेसमेंट में 180 सक्वायर यार्ड है। इस बिल्डिंग में बेसमेंट, ग्राउंड के अलावा तीन मंजिला है। अस्पताल पहली मंजिल पर है। सूचना मिलने के बाद फायर विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और कुल 20 नवजात शिशुओं को बचाया गया है। बताया जा रहा है कि बचाए गए 20 नवजातों में से 13 को आर्य अस्पताल जनकपुरी में भर्ती कराया गया है। दो को द्वारका मोड़ नवजात शिशु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दो नवजातों को जेके अस्पताल जनकपुरी में, तीन नवजात शिशु को वैशाली के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि कुछ नवजातों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और वे अपने घर पहुंच गए हैं।