पांच देशों के कुश्ती संघ को दिल्ली पुलिस ने भेजा नोटिस

 13 Jun 2023  575

संवाददाता/in24 न्यूज़.
महिला पहलवानों की ओर से बीजेपी सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ (Wrestling Federation of India) के अध्यक्ष रहे बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने जांच तेज कर दी है। मामले में बीजेपी सांसद के करीबियों के बयान दर्ज कराने के बाद दिल्ली पुलिस ने पांच देशों के कुश्ती महासंघों को नोटिस भेजकर सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों से संबंधित जानकारी और सीसीटीवी फुटेज की मांग की है। महिला पहलवानों ने 21 अप्रैल को अपनी प्राथमिकी में बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आरोप लगाया है कि उन्हें इंडोनेशिया, बुल्गारिया, किर्गिस्तान, मंगोलिया और कजाकिस्तान में टूर्नामेंट के दौरान परेशान किया था। पुलिस की ओर से पांच देशों को यह नोटिस सिंह के खिलाफ केस दर्ज करने के एक सप्ताह के भीतर ही भेज दिया गया था लेकिन इसकी जानकारी अब सामने आई है। महिला पहलवानों के आरोपों की जांच कर रही दिल्ली पुलिस मामले को लेकर जल्द ही कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर सकती है। पुलिस की ओर से इस मामले में अब तक 200 से अधिक लोगों के बयान दर्ज किए गए हैं। इसमें प्रदर्शनकारी पहलवानों के साथ-साथ, कोच और रेफरी भी शामिल हैं। इसके साथ-साथ पुलिस ने कुश्ती महासंघ में बृजभूषण शरण सिंह के करीबियों की भी बयान दर्ज की है। खबर के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने दो उन महिला पहलवानों से भी सबूत के तौर पर तस्वीरें, ऑडियो और वीडियो उपलब्ध कराने को कहा है जिन्होंने सिंह पर सांस की जांच के बहाने ब्रेस्ट और पेट को छूने का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि रविवार को छह में चार महिला एथलीटों ने पुलिस को साक्ष्य मुहैया भी करा दिए हैं। महिला पहलवान बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ी हैं। इसके लिए दिल्ली के जंतर-मंतर पर एक महीने से अधिक समय तक धरने पर भी बैठी रही। पिछले मंगलवार को खेल मंत्री अनुराग ठाकुर की ओर से बातचीत का न्योता मिलने के बाद बैठक भी हुई थी। बैठक में पहलवानों की ओर से कुल पांच मांग पर अमल डिमांड की गई। जिसमें कई मांगों पर सरकार राजी भी हो गई है। वहीं, यौन उत्पीड़न मामले को लेकर खेल मंत्री ने पहलवानों को 15 जून तक का समय दिया है।