ब्यूरो रिपोर्ट/ in24news/ मीरा-भाईंदर
मुंबई सटे ठाणे जिले के अंतर्गत आने वाले मीरा भयंदर इलाके से एक रोचक घटना सामने आई है. दरअसल भायंदर पश्चिम के उत्तम चौक पर स्थित एक बस स्टॉप का नाम बांग्लादेश रखा गया है. बता दें कि यह बस स्टॉप मीरा भाईंदर महानगरपालिका परिवहन उपक्रम के अंतर्गत आता है. मीरा भाईंदर महानगरपालिका के इस फैसले पर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी. बस स्टॉप को लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में पश्चिम बंगाल के शरणार्थी रहते हैं जो सालों पहले नौकरी और सस्ते आवास की तलाश में यहां आए थे. इस क्षेत्र को मूल रूप से इंदिरा नगर के नाम से जाना जाता था, लेकिन बंगालियों की बड़ी संख्या में उपस्थिति के कारण इसे बांग्लादेश कहा जाने लगा. वही नाम बदलने को लेकर स्थानीय लोगों में गुस्सा देखने को मिल रहा है. कई निवासियों ने नए नाम का विरोध किया है और कहा है कि इससे इलाके की पहचान प्रभावित होगी. लोगों का कहना है कि नए नाम को कतई जायज नहीं ठहराया जा सकता और स्थानीय नगरसेवक इसके लिए जिम्मेदार है. बता दें कि भायंदर पश्चिम का उत्तन इलाका एक तटीय क्षेत्र है जहां बड़ी संख्या में मछुआरे भी रहते हैं. चुंकि इस तट पर पहले से ही बड़ी मात्रा में मछली पकड़ी जाती थी, इसीलिए यहां मछली पकड़ने के लिए मल्लाहओ की जरूरत हुई और समुद्री यात्रा करने वाले मजदूर बड़ी संख्या में पश्चिम बंगाल से यहां आए थे. बंगालियों की अधिक संख्या होने के बाद धीरे-धीरे इसे बांग्लादेश बस्ती के नाम से जाने जाने लगा.