मुंबई में बारिश से होने वाले हादसों का सिलसिला जारी, अब डेढ़ साल के मासूम की गई जान

 30 Jun 2023  297
शुभम मिश्रा, in24न्यूज/ मुंबई 
 
एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है उत्तर मुंबई के अंतर्गत आने वाले बोरीवली पश्चिम इलाके से.  जहां एक मकान का पोट मंजिला गिरने से डेढ़ साल के बच्चे की मौत हो गई है. घटना बोरीवली पश्चिम के गणपत पाटिल नगर इलाके की है. मिली जानकारी के मुताबिक इलाके में बीती रात मूसलाधार बारिश होने के बाद आसपास पानी भर गया था. इसी दौरान एक घर का पोट मंजिला गिर गया, जिसके मलबे के नीचे दब कर आर्यन पाल नाम के डेढ़ साल के मासूम की दर्दनाक मौत हो गई. इस घटना में बच्चे की मौसी और मां को भी चोट आई है. वहीं हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पहुंची पुलिस ने दोनों महिलाओं और बच्चे को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया, जबकि घायल मौसी और मां का इलाज किया जा रहा है.  पुलिस के मुताबिक हादसे के वक्त तीनों पोट मंजिल के ऊपर सो रहे थे. दरअसल मकान के ऊपरी मंजिल का यह हिस्सा लकड़ी से बनाया गया था और काफी जर्जर अवस्था में था जिसके कारण यह हादसा हुआ. हादसे के बाद आनन फानन में बच्चे को बोरीवली के शताब्दी अस्पताल ले जाया गया जहां,  इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. बोरीवली की एमएचबी पुलिस ने एडीआर के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है.