महाराष्ट्र के बुलढाणा में आधी रात को लगी बस में आग, 26 यात्रियों की मौत
01 Jul 2023
2518
संजय मिश्रा/in24न्यूज़/बुलढाणा
महाराष्ट्र की बुलढाणा जिले में एक ऐसा हादसा हुआ, जिसने सभी को सन्न कर दिया. दरअसल बुलढाणा जिले के सिंदखेड राजा कस्बे के पास चलती लग्जरी बस में अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसके बाद बस में आग लग गई. दुर्घटना के दौरान बस में सवार लोगों की सांसे अटक गई. इससे पहले कोई कुछ समझ पाता कि बस में सवार कुल 26 लोग आग की चपेट में आ गए और मौके पर ही जलकर खाक हो गए. बताया जाता है कि यह सिटी लिंक ट्रेवल्स की बस थी, जो नागपुर से मुंबई की ओर जा रही थी. लेकिन रास्ते में अचानक कुछ ऐसा हुआ, कि यह पूरी बस आग का गोला बन गई. शनिवार की सुबह हुए इस हादसे के बाद बुलढाणा शहर में हड़कंप मचा हुआ है. बुलढाणा के एसपी सुनिल कडासेन के मुताबिक, लग्जरी बस में कुल 35 लोग सवार थे जिसमें 26 लोगों की मौत हुई है. इसमें तीन मासूमों का भी समावेश है. वहीं 8 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं, जिन्हें आनन-फानन में स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया. अस्पताल में सभी घायल जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं. आपको बता दें कि बस में लगी आग ने किसी को संभलने तक का मौका नहीं दिया और पल भर में ही सब कुछ खत्म हो गया. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपए की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है. वैसे यह भयंकर दुर्घटना कैसे हुई यह हर कोई जानना चाहता है. बस में सवार ड्राइवर ने बताया कि पहले बस का टायर फटा उसके बाद बस अनियंत्रित हो गई. इससे पहले कि बस चालक का स्टेरिंग पर नियंत्रण हो पाता कि उक्त बस पहले एक खंभे से टकराई और फिर बस का एक्सेल टूटा और वह डिवाइडर से टकराकर पलट गई. बस पलटते ही बस में भीषण आग लग गई. बस के आगे का पहिया अलग हो गया और बाएं तरफ का दरवाजा बंद हो गया, जिससे बस में सवार लोग बाहर नहीं निकल पाए और बस में ही झुलस कर काल की गाल में समा गए. मौके पर मौजूद लोगों ने शीशा तोड़ कर लोगों को बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन तब तक कईयों की जान जा चुकी थी. यह हादसा देर रात तकरीबन 1:26 के आसपास हुआ. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर जिला एसपी समेत कई पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए. इस भीषण सड़क दुर्घटना में जितने भी लोगों की मौत हुई है, उनकी पहचान करने के लिए पुलिस के पास डीएनए टेस्ट के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है. इसलिए प्रशासन की ओर से विषेष आभियान भी चलाया जा रहा है.