समंदर से मिलेगी मुंबईकरों को चौथी लाइफ लाइन!

 02 Jul 2023  609
संवाददाता/in24न्यूज 
 

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई की रफ्तार को बनाए रखने और इसे देश की आर्थिक राजधानी बनाने में सबसे अहम योगदान इस शहर के यातायात का रहा है. जिसमे में मुंबई की लोकल ट्रेनें और बेस्ट की बसें सबसे अहम है. जिसकी वजह से इन दोनों को शहर की लाइफ लाइन कहा जाता है.  लोकल ट्रेनें  न होतीं, तो शायद ये शहर कभी देश की आर्थिक राजधानी न बनता. बेस्ट की बसें न होती, तो लोकल से उतरने के बाद मुंबईकर वक्त पर दफ्तर या घर नहीं पहुंच पाते. पिछले कुछ सालों में मुंबई की ये दोनों लाइफ लाइन का लोड बढ़ा, तो मेट्रो का जाल बिछाना शुरू किया गया, जो मुंबईकरों के लिए तीसरी लाइफ लाइन जल्द बन जाएगी। वहीं अब ट्रेन और बसों का लोड कम करने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने चौथी लाइफ लाइन पर काम करना शुरू कर दिया है, क्योंकि सात द्वीपों को जोड़कर बने इस शहर का संकट समंदर से ही हल होगा.  मुंबई, ठाणे और नवी मुंबई को मिलाकर बने मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन को जोड़ने के लिए सरकार ने नवी मुंबई के बेलापुर और ठाणे के  घोडबंदर में वॉटर टर्मिनल बनाने का फैसला लिया है. वॉटर ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा देने के लिए महाराष्ट्र मेरी टाइम बोर्ड ने ठाणे के घोड़बंदर रोड और नवी मुंबई के बेलापुर मे जेट्टी पार्किंग और यात्री टर्मिनल तैयार करेगा.  इस काम को डेढ़ साल में पूरा करने का दावा किया जा रहा है. टर्मिनल के निर्माण के लिए एमबीबी ने कांट्रेक्टर की तलाश शुरू कर दी है. इन दो स्थानों पर पैसेंजर टर्मिनल, जेट्टी पार्किंग समेत कई अन्य सुविधाओं के निर्माण पर करीब 10 करोड़ रुपये खर्च होंगे. ठेकेदार को बेलापुर यात्री टर्मिनल का निर्माण कार्य 18 महीने में पूरा करना होगा. बता दें कि बेलापुर में जेट्टी का निर्माण पहले ही हो चुका है, लेकिन अन्य सुविधा उपलब्ध नहीं होने के कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.