मुंबई-आगरा हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, सीसीटवी में कैद हुआ खौफनाक मंजर

 04 Jul 2023  556
संवाददाता/in24न्यूज/ धुले 
 

महाराष्ट्र के धुले जिले में मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई. जबकि 20 से 25 लोगों घायल होने की खबर है. मिली जानकारी के मुताबिक मुंबई-आगरा हाइवे पर धुले जिले के पलासनेर गांव के पास एक कंटेनर ने बस स्टैंड के पास खड़ी तीन गाड़ियों को टक्कर मार दी. इसके बाद वह होटल में जा घुसा. पुलिस के मुताबिक, हादसा दोपहर 12 बजे के करीब हुआ है. इस हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.  कंटेनर मध्य प्रदेश से धुले की तरफ जा रहा था. तभी अनियंत्रित होकर उसने तीन गाड़ियों को टक्कर मारी फिर बस स्टैंड के पास होटल में जा घुसा. वहीं हादसे की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पहुंची और सभी घायलों को आनन फानन में अस्पताल भिजवाया, वहीं, मृतकों के शवों को मॉर्चुरी में रखवाया गया है. अभी हादसे की वजह सामने नहीं है, लेकिन सीसीटवी में साफ दिखा रहा है कि अनियंत्रित कंटेनर एक बाद एक गाड़ियों को टक्कर मारता हुआ आगे जाकर पलट जाता है. बताया जा रहा है कि पलटने के बाद कंटेनर की चपेट में कई लोग आए हैं, जिनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई है. बता दें की कुछ दिनों पहले महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में भी बस पलटने से लगी आग के बाद भीषण हादसा हो गया था, जिसमे 26 लोगों की जलने से मौत हो गई थी.