रात के समय रेलवे प्लेटफार्म और महिला कोचों में होगी वर्दीधारी सुरक्षाकर्मियों की तैनाती

 12 Jul 2023  2867
संजय मिश्रा/in24न्यूज़/मुंबई
 
मुंबई लाइफ लाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेनों में महिला सुरक्षा को लेकर रेल प्रशासन गंभीर है. राजकीय रेलवे पुलिस यानी जीआरपी ने महिला यात्रियों की सुरक्षा को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. मुंबई उपनगरीय ट्रेन के महिला डिब्बों और प्लेटफॉर्म पर रात नौ बजे से सुबह छह बजे के बीच वर्दीधारी कर्मियों को तैनात किया जाएगा. एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार यह कदम मुंबई में उपनगरीय ट्रेन में महिला यात्रियों के यौन उत्पीड़न की हालिया घटनाओं के मद्देनजर उठाया गया है. बता दें कि पिछले महीने शहर में चलती ट्रेन में महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न और उन्हें प्रताड़ित करने की दो घटनाएं सामने आईं. रेलवे पुलिस ने फिलहाल कथित आरोपियों को गिरफ्तार कर दोनों मामले सुलझा लिए. इन घटनाओं का संज्ञान लेते हुए जीआरपी ने ट्रेन यात्रा के दौरान खासकर रात और सुबह के समय महिला यात्रियों की सुरक्षा के लिए एक योजना बनाई है. रेलवे पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार रात नौ बजे से सुबह छह बजे के बीच महिला डिब्बों में वर्दीधारी कर्मियों को तैनात किया जाएगा. इन कर्मियों को जीआरपी, होमगार्ड और महाराष्ट्र सुरक्षा बल से लिया जाएगा तथा रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के कर्मचारी भी जीआरपी के साथ समन्वय में काम करेंगे. मुंबई उपनगरीय ट्रेन नेटवर्क मध्य, पश्चिमी, हार्बर, ट्रांस-हार्बर और बेलापुर-नेरूल-खारकोपर (उलवे) लाइन में फैला हुआ है. अधिकारी ने बताया कि महिला यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए और किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए जीआरपी ने ट्रेन में 640 और प्लेटफॉर्म पर 600 से अधिक कर्मियों को तैनात करने का फैसला किया है. उन्होंने बताया कि अगर महिला यात्रियों को पता चलता है कि महिला कोच में सुरक्षाकर्मी नहीं हैं तो वे तुरंत रेलवे हेल्पलाइन-1512 पर संपर्क कर सकती हैं. बता दें कि इस साल एक जनवरी से अब तक जीआरपी को हेल्पलाइन पर 1.58 लाख से अधिक फोन आए. इनमें से 13,921 फोन कॉल मदद मांगने या जानकारी प्रदान करने के लिए थी. उन्होंने बताया कि पुलिस को प्रतिदिन 700 से 800 फोन कॉल आते हैं. बहरहाल महिला यात्रियों की सुरक्षा के लिए रेल प्रशासन द्वारा उठाया कदम भविष्य में होने वाली आपराधिक वारदातों को रोकने में मील के पत्थर की भूमिका निभाएगी इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता.