मुंबई समेत महाराष्ट्र के कई जिलों में बारिश से बुरा हाल, स्कूल-कॉलेज हुए बंद
19 Jul 2023
1180
संवाददाता/in24न्यूज
देश के अधिकतर राज्यों में मॉनसून की बारिश आफत की तरह बरस रही है. उत्तराखंड से लेकर महाराष्ट्र तक बारिश का कहर देखने को मिल रहा है. महाराष्ट्र के कई जिलों में आज (बुधवार) सुबह-सुबह भारी बारिश देखने को मिली. मौसम विभाग की मानें को 22 जुलाई (शनिवार) तक महाराष्ट्र के अलग-अलग इलाकों में भारी बारिश की संभावना है. वहीं, मौसम विभाग ने आज मुंबई में भारी से बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है. इसी को देखते हुए आईएमडी ने मुंबई में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. भारी बारिश के चलते पनवेल-बेलापुर हार्बर लाइन पर ट्रेन की सेवाएं कुछ देर के लिए प्रभावित रहीं. वहीं, सेंट्रल रेलवे से ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों ने कहा कि इस रूट पर भी ट्रेनें 10 से 15 मिनट की देरी से चल रही हैं. वहीं, पश्चिमी रेलवे के अधिकारियों ने कहा कि इस रूट पर ट्रेन की सेवाएं सामान्य हैं.भारी बारिश के कारण रायगढ़ के रसायनी पुलिस स्टेशन में बारिश का पानी घुस गया. पुलिस स्टेशन का जो वीडियो सामने आया है, उसमें देखा जा सकता है कि कैसे टेबल-चेयर सब बारिश के पानी में डूबी हुई नजर आ रही हैं. मौसम विभाग की मानें तो पालघर और रायगढ़ में आज (बुधवार) मौसम विभाग ने भारी से बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. वहीं, ठाणे, मुंबई, रत्नागिरी में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. सिंद्धुदुर्ग इलाके में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. 20 जुलाई की बात करें तो पालघर, ठाणे, रायगढ़ और रत्नागिरी में ऑरेंज अलर्ट रहेगा. वहीं, मुंबई और सिंद्धुदुर्ग में 20 जुलाई को येलो अलर्ट जारी किया गया है. 21 जुलाई यानी शुक्रवार को रायगढ़ और रत्नागिरी में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, पालघर, ठाणे, मुंबई और सिंद्धुदुर्ग में येलो अलर्ट जारी किया गया है. 22 जुलाई को पालघर, ठाणे, रत्नागिरी में येलो अलर्ट रहेगा. वहीं, रायगढ़ में ऑरेंज अलर्ट रहेगा. तेज बारिश के बीच मुंबई में हाई टाइड का अलर्ट है. स्थानीय नागरिक निकाय की मानें तो दोपहर करीब 1 बजकर 23 मिनट पर मुंबई के समुद्र में 4.23 मीटर ऊंची लहरें देखने को मिल सकती हैं. भारी बारिश को देखते हुए चंदरपुर जिला कलेक्टर विनय गौड़ा ने पूरे जिले में सभी स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी घोषित की है. वहीं, रायगढ़ जिला कलेक्टर योगेश महासे ने भी भारी बारिश को देखते हुए जिले के सभी स्कूल और कॉलेजों में छुट्टी घोषित की है.