बारिश से बेहाल हुई मुंबई, वसई-विरार में सड़कों पर जल सैलाब

 22 Jul 2023  1773

 

शुभम मिश्रा/in24न्यूज
 

मानसून के चलते महाराष्ट्र के अधिकतर जिलों में बारिश का कहर देखने को मिल रहा है. वहीं मुंबई, पालघर, ठाणे, रायगढ़, नवी मुंबई और पुणे में पिछले चार दिनों से हो रहे बारिश का सिलसिला शनिवार को भी जारी है. शनिवार को मुंबई में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मुंबई के कई इलाकों में आज सुबह भारी बारिश देखने को मिली है. कुर्ला, चेंबूर और अंधेरी के निचले इलाकों में भारी भारी बारिश के कारण जलजमाव हो गया है. जिसके कारण अंधेरी सबवे को भी कुछ समय के लिए बंद करना पड़ा. भारी बारिश के बाद शहर के कई हिस्सों में ट्रैफिक जाम की स्थिति देखी गई. इसके चलते यातायात लंबे समय तक बाधित रहा. अंधेरी और दहिसर सबवे में कुछ समय के लिए पानी भर गया. फिलहाल, उपनगरीय लोकल ट्रेन नेटवर्क सामान्य रूप से काम कर रहा है. इसके अलावा लोगों को समुद्र के नजदीक ना जाने की सलाह दी गई है.

 
वसई विरार में बारिश ने मचाई तबाही, कुंभकरण की नींद सो रहा मनपा प्रशासन !
 
मुंबई के साथ-साथ रायगढ़, ठाणे और पालघर जैसे पड़ोसी जिले में बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है. ठाणे और पालघर में लगातार दूसरे दिन सभी स्कूल बंद रखने के आदेश दिए गए है. यदि पालघर जिले के वसई, विरार और नालासोपारा शहर की बात करें तो, यहां पिछले चार दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो चुका है. पिछले चार दिनों से सड़कों पर पानी भरा हुआ है. भारी बारिश के कारण यातायात ठप है, और आलम ये है कि लोगों को रोजमर्रा का सामान खरीदने के लिए भी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है. बारिश के चलते सब्जी के बाजार बंद है, दुकानों पर पानी भर चुका है और लोग त्राहिमाम कर रहे हैं. नालासोपारा रेलवे स्टेशन परिसर में पिछले चार दिनों से घुटनों तक पानी भरा हुआ है. यहां से गुजरने वाले यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कई फीट तक पानी भर जाने के कारण स्टेशन के आस पास की दुकानें बंद पड़ी हैं, जिसके चलते व्यापरियों को नुकसान उठाना पड़ रहा है. बारिश के चलते नालासोपारा की कई सड़कों पर पानी तो भरा ही है साथ ही अब वह खस्ता हालत में भी पहुंच गई हैं. सड़कों पर इतने बड़े बड़े गढ्ढे उभरे हैं कि वाहन तो छोड़िए लोगों का पैदल चलना भी दुश्वार है. बारिश ने तबाही मचा रखी है, लोग परेशान हैं, लेकिन वसई विरार महानगर पालिका के कर्मचारी कुंभकरणीय नींद में सोए हुए हैं. न तो बारिश से निपटने के कोई खास इंतजाम दिखाई दे रहा है और ना ही जल निकासी के लिए कोई सुविधा. पिछले कई सालों से बारिश के दौरान नालासोपारा शहर में यही हालात देखने को मिल रहे हैं, लेकिन आजतक इससे निपटने के प्रयासों पर विशेष ध्यान नहीं दिया गया.