मुंबई, ठाणे और रायगढ़ जिले में मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

 25 Jul 2023  1137

ब्यूरो रिपोर्ट/in24न्यूज़/मुंबई 

 राजधानी मुंबई में पिछले कुछ दिनों से बारिश का सिलसिला लगातार जारी है. मंगलवार की सुबह मुंबई के अधिकतर जगहों पर बादल छाए रहे, लेकिन बारिश नहीं हुई. वहीं शहर के कई हिस्सों में सोमवार को बादल छंटने के बाद कुछ देर के लिए धूप भी खिली. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुंबई केंद्र ने मुंबई शहर, ठाणे और रायगढ़ जिलों के लिए ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी करते हुए मंगलवार को छिटपुट स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान जताया. बीएमसी के मुताबिक आईएमडी मुंबई ने सोमवार की दोपहर अपने ‘‘जिला पूर्वानुमान और चेतावनी’’ में मुंबई के लिए ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया और अगले 24 घंटे में छिटपुट स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान जताया. बीएमसी अधिकारी के अनुसार, मौसम विभाग ने रायगढ़ और ठाणे के लिए भी ‘ऑरेंज’ अलर्ट, जबकि पालघर जिले के लिए ‘येलो’ अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा मंगलवार सुबह के दैनिक ‘‘मौसम पूर्वानुमान’’ में मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में ‘‘मध्यम से भारी बारिश’’ होने का अनुमान भी जताया है. जानकारी के मुताबिक मुंबई और पूर्वी एवं पश्चिमी उपनगरों में मंगलवार को सुबह आठ बजे समाप्त हुई 24 घंटे की अवधि में क्रमश: 30.81 मिलीमीटर, 55.78 मिलीमीटर और 55.20 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गयी है. रेलवे अधिकारियों के अनुसार, मध्य रेलवे और पश्चिम रेलवे में ट्रेन सेवाएं सामान्य रहीं. बीएमसी के एक प्रवक्ता ने कहा कि बृहन्मुंबई विद्युत आपूर्ति और परिवहन (बेस्ट) उपक्रम की बस सेवाएं बिना किसी मार्ग परिवर्तन के संचालित हुईं. बता दें, महाराष्ट्र के कई हिस्सों में बारिश के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इस साल मानसून के बदलते मिजाज ने अपना रौद्र रूप दिखा दिया, जिससे निचले इलाकों में भारी जलजमाव की तस्वीरें सामने आयी, कई इलाकों में पेड़ गिरे तो कई जगहों पर भूस्खलन की घटनाओं ने दहशत का माहौल पैदा कर दिया है