गणेशोत्सव के लिए बीएमसी एक अगस्त से शुरू करेगी वन विंडो सिस्टम

 26 Jul 2023  1472
संवाददाता/in24 न्यूज़।
मुंबई में इस वर्ष गणेशोत्सव के लिए बीएमसी ने गणेश मंडलों को एक खिड़की पद्धति के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन की सुविधा प्रदान की है. मुंबई महानगर में गणेशोत्सव मंडलों के लिए यह सुविधा एक अगस्त 2023 से शुरू की जाएगी। इस सुविधा के शुरू होने से गणेश मंडलों को अनुमति के लिए पुलिस, ट्रैफिक पुलिस और मुंबई फायर ब्रिगेड को अलग से आवेदन करने की आवश्यकता नहीं होगी। बीएमसी कमिश्नर और प्रशासक इकबाल सिंह चहल के निर्देश में तथा नगर आयुक्त श्रीमती अश्विनी भिड़े के मार्गदर्शन में विभिन्न गतिविधियां निरंतर संचालित की जाती है. इसके तहत गणेशोत्सव के लिए श्री गणेश मंडलों के मंडपों की अनुमति की प्रक्रिया को और अधिक सुचारू बनाने के लिए बीएमसी की ओर से एक अगस्त से वन विंडो सिस्टम लागू की जाएगी।
       गणेश मंडलों को मंडप निर्माण की अनुमति के लिए ऑनलाइन आवेदन करने में सक्षम बनाने के लिए बीएमसी ने वेबसाइट भी जारी की है कंप्यूटरीकृत सिंगल विंडो आवेदन सुविधा उस वेबसाइट पर एक अगस्त 2023 से उपलब्ध कराई जाएगी। इस सुविधा के तहत आवेदन एक अगस्त से 13 सितंबर 2023 तक मुंबई नगर निगम की वेबसाइट पर नागरिकों के लिए आवेदन में उल्लेखित लिंक पर जमा किए जा सकते हैं. पुलिस, ट्रैफिक पुलिस और फायर ब्रिगेड की अनुमति के लिए भी अलग से आवेदन करने की जरूरत नहीं है. उक्त मंडलों के लिए अनुमति शुल्क का भुगतान करने की भी आवश्यकता नहीं है. मंडप परमिट निशुल्क दिया जाएगा। हालांकि 1000 की सुरक्षा जमा राशि आवश्यक है.