पहली बार मुंबई पुलिस में कॉन्ट्रैक्ट पर भर्ती होंगे 3000 कर्मी !
26 Jul 2023
2378
संवाददाता/in24 न्यूज़।
मुंबई पुलिस के प्रस्ताव पर महाराष्ट्र गृह मंत्रालय ने मंजूरी दी है. जिसमें महाराष्ट्र स्टेट सिक्योरिटी काउंसिल से 3000 कर्मियों को 11 महीने के लिए कॉन्ट्रैक्ट पर नियुक्त करने की मांग की थी. इससे पहले मुंबई पुलिस ने कुछ दिनों या हफ्तों के लिए एमएससी या होमगार्ड्स की सेवाएं ली थी. यह पहली बार है कि जब मुंबई पुलिस को करीब एक साल तक किसी अतिरिक्त फोर्स का सहयोग मांगने के लिए मजबूर होना पड़ा। पुलिस सूत्रों का कहना है कि कोविड महामारी और अतीत में लिए गए कुछ गलत फैसलों की वजह से यह स्थिति बनी हुई है. मुंबई पुलिस फोर्स में हर साल लगभग 1500 पुलिसकर्मी रिटायर होते हैं. इतने ही पुलिसकर्मियों की सालाना भर्तियां भी होती है. साल 2019, 20 और 21 में पुलिस डिपार्टमेंट से पुलिसकर्मी रिटायर तो हो रहे हैं. लेकिन उस दौरान कोविड की वजह से पुलिस में कोई भर्तीयां नहीं हुई है.
कोरोना के दौरान करीब 500 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और कई पुलिसकर्मियों ने बीमारी व अन्य कारणों से बीआरएस भी ले लिया। यानी पिछले 3 सालों में 4500 से लेकर 5000 के बीच पुलिस कर्मियों की कमी हो गई और वह रिक्त पद अभी तक भरा नहीं गया है. पिछले साल महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने 17000 पुलिसकर्मियों की पूरे महाराष्ट्र में भर्ती को मंजूरी दी थी. इनमें 8000 मुंबई के लिए हैं. इस साल मुंबई पुलिस द्वारा सेलेक्शन की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है. लेकिन सेलेक्ट किए लोगों को 9 महीने के लिए जरूरी ट्रेनिंग भी होगी। इसके लिए अधिकृत रूप से जुड़ने में कम से कम एक साल और लगेगा। इसी को ध्यान में रखते हुए मुंबई पुलिस ने सरकार को महाराष्ट्र स्टेट सिक्योरिटी काउंसिल से 3000 कर्मियों को 11 महीने के लिए कांटेक्ट पर रखने की मांग की थी.