बारिश से मुंबई बेहाल, जानें मौसम का ताजा हाल
27 Jul 2023
756
शुभम मिश्रा, संवाददाता/in24न्यूज
पिछले कुछ दिनों से मुंबई समेत महाराष्ट्र के कई जिलों में हो रही मूसलाधार बारिश का सिलसिला गुरुवार को भी जारी है. सुबह से हो रही है बारिश के चलते मुंबई और उसके आसपास के इलाकों का बुरा हाल हो गया है. दक्षिण मुंबई के चर्चगेट, हिंदमाता, जुहू, अंधेरी समेत कई उपनगरीय इलाकों में जल जमाव की स्थिति बन गई है. चर्चगेट और मरीन ड्राइव रेलवे स्टेशन के आस पास की सड़कें तो नदी नाले में तब्दील हो गई हैं. अंधेरी पूर्व और पश्चिम जोड़ने वाला सबवे भी एक बार फिर भर गया है, जिसके चलते यातायात प्रभावित है. मुंबई के लोगों से सतर्कता बरतने की अपील बीएमसी प्रशासन की तरफ से की जा रही है. सुबह से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण लोकल ट्रेन की सेवाएं भी प्रभावित हैं, पश्चिम और मध्य दोनों लाइनों पर ट्रेनें देरी से चल रही है. इससे पहले बुधवार की शाम मौसम विभाग ने गुरुवार की दोपहर मुंबई और उसके आस पास के जिलों में भारी से अति भारी बारिश होने की आशंका जताते हुए रेड अलर्ट जारी किया था. मौसम विभाग की चेतावनी के बाद आज मुंबई में सभी स्कूल और कॉलेज बंद रखे रखे गए हैं. इसके अलावा मुंबई यूनिवर्सिटी ने 27 जुलाई को आयोजित होने वाली सभी परीक्षाएं रद्द कर दी है. वहीं मुंबई से सटे ठाणे और पालघर जिले में भी स्थिति खराब है. पालघर जिले के वसई, विरार और नालासोपारा में भारी बारिश के चलते सड़कों पर कई फीट पानी भर गया है. ठाणे जिले के कल्याण, डोंबिवली, उल्हासनगर और मीरा भायंदर इलाकों में भी जल जमाव की स्थिति बन गई है. मौसम विभाग ने अब से कुछ देर पहले एक और रेड अलर्ट मुंबई को लेकर जारी किया है. मौसम विभाग के ताजा अलर्ट के मुताबिक मुंबई में आज के अलावा कल यानी शुक्रवार की सुबह साढ़े आठ बजे के बाद से मूसलाधार बारिश होगी.