इमारत की 13वीं मंजिल पर पहुंच गया अजगर, हैरान रह गए लोग

 27 Jul 2023  969
संवाददाता/in24न्यूज
 
आर्थिक राजधानी मुंबई के घाटकोपर इलाके से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां घाटकोपर पश्चिम इलाके में स्थिति एक हाई राइज इमारत की 13वीं मंजिल में एक चार फीट लंबा अजगर पहुंच गया. अजगर को देख बिल्डिंग में रहने वाले लोग डर गए. हालांकि पशु प्रेमियों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी, जिसके बाद वन विभाग की ने उसका रेस्क्यू कर लिया. वहां रहने वाले भी इस बात से हैरान हो गए कि अजगर बिल्डिंग की इतनी ऊंचाई तक कैसे पहुंच गया. मुंबई में एक आईटी फर्म के लिए काम करने वाले पशु कार्यकर्ता सूरज साहा ने बताया कि घाटकोपर के एलबीएस रोड पर स्थित वज्र व्रज पैराडाइज बिल्डिंग की छत पर अजगर को देखा गया था. अजगर पूरी तरह से सीमेंट में सना हुआ था क्योंकि छत पर कुछ निर्माण कार्य चल रहा था. हमने उसे बचाने के लिए तुरंत राज्य वन विभाग को संपर्क किया. साहा ने कहा कि मुंबई रेंज के वन अधिकारी राकेश भोईर की टीम अजगर को बचाने के लिए मौके पर पहुंची थी, जो एक संरक्षित वन्यजीव प्रजाति है. साहा ने कहा कि यह अच्छी बात है कि अजगर को देखने के बाद किसी ने उसे नुकसान पहुंचाने की कोशिश नहीं की. वन्यजीव जागरूकता के कारण लोगों को एहसास हुआ कि सांपों को चोट पहुंचाना या मारना गैरकानूनी है.
 
क्यों रिहाइशी इलाकों की ओर आते हैं सांप?

वाइल्डलाइफ एक्सपर्ट्स ने कहा कि भारी बारिश के दौरान सांपों की प्रजातियों के बिलों में पानी भर जाता है. इसलिए वो रिहायशी इलाकों में ऊंची जगहों की तलाश बिल्डिंगों की छतों तक पहुंच जाते हैं. अजगरों को जंगलों में उत्कृष्ट पर्वतारोही माना जाता है क्योंकि वे पेड़ों और यहां तक ​​कि चट्टान की सतहों पर भी आसानी से चढ़ सकते हैं. इसीलिए वह बिल्डिंग में आसानी से चढ़ गया होगा.