हादसा या लापरवाही, डेढ़ दर्जन मौतों का जिम्मेदार कौन ?

 01 Aug 2023  1854
शुभम मिश्रा/ in24news/ ठाणे
 

एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है ठाणे जिले के अंतर्गत आने वाले शाहपुर तहसील से. यहां एक गर्डर लॉन्चिंग मशीन गिरने से हुए हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 3 लोग घायल बताए जा रहे हैं. वहीं 6 लोगों के अभी भी मलबे में दबे होने की आशंका है. हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल टीमें तेजी से रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहीं हैं. अब तक 17 शव बरामद किए जा चुके हैं, और उनकी पहचान भी कर ली गई है. इसके अलावा घायलों को शाहपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे की जानकारी मिलने के बाद महाराष्ट्र सरकार के मंत्री दादा भुसे ने घटनास्थल का जायजा लिया है. वहीं मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भी इस हादसे पर दुख जताया है, और मृतकों के परिजनों को पांच लाख का मुआवजा देने का ऐलान किया है. सीएम शिंदे ने स्थानीय प्रशासन को हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं. वहीं घटना स्थल पर पहुंचे शाहपुर पुलिस के आला अधिकारियों ने बताया कि समृद्धि एक्सप्रेस वे के तीसरे चरण का निर्माण कार्य चल रहा है. यहां पर एक्सप्रेसवे के लिए एक पुल का निर्माण किया जा रहा था. पुल के निर्माण के लिए इस्तेमाल की जा रही गर्डर मशीन के 100 फीट की ऊंचाई से गिरने के कारण यह हादसा हुआ है. बताया जा रहा है कि निर्माण कार्य के दौरान साइट पर सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं किए गए थे, जिसके चलते यह हादसा हुआ है. आपको बता दें कि यह घटना शाहपुर तहसील के सरलांबे गांव के पास हुई है. फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन तेजी से जारी है और मलबे में दबे लोगों को निकालने का प्रयास किया जा रहा है. पुलिस और प्रशासन ने मरने वालों की संख्या में अभी और इजाफा होने की भी आशंका जताई है.