मुंबई लोकल में सफर करने से पहले चेक कर लें शेड्यूल, आज तीनों लाइनों पर है मेगा ब्लॉक
13 Aug 2023
323
शुभम मिश्रा/in24न्यूज
यदि आज, यानी 13 अगस्त रविवार के दिन मुंबई की लोकल ट्रेनों में सफर करना चाहते हैं, तो आपके लिए ये खबर बेहद अहम है. मुंबई की लोकल ट्रेन में सफर करने से पहले आज का शेड्यूल जरूर चेक कर लें, नहीं तो आप परेशानी में फंस सकते हैं. क्योंकि आज मुंबई की तीनों लाइनों यानी सेंट्रल, हार्बर और वेस्टर्न रेलवे लाइन में करीब पांच घंटो का ब्लॉक है. बता दें कि रखरखाव और मरम्मत कार्य के चलते मेगा ब्लॉक किया गया है. इस दौरान सिग्नल सिस्टम, ओवरहेड वायरिंग और ट्रैक मेंटेनेंस का काम किया जाएगा. यदि हम पश्चिम रेलवे की बात करें तो, गोरेगांव और सांताक्रुज रेलवे स्टेशन के बीच अप एंड डाउन धीमी लाइन पर सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक जंबो ब्लॉक रहेगा. इस दौरान धीमी ट्रेनों को फास्ट लाइन पर डायवर्ट किया जाएगा. वहीं राम मंदिर और विले पार्ले स्टेशन पर फास्ट लाइन की अप एंड डाउन कोई भी ट्रेन नहीं रुकेगी, क्योंकि यहां फास्ट लाइन पर कोई प्लेटफार्म उपलब्ध नहीं है. इसके अलावा बोरीवली से चलने वाली ट्रेनें भी रद्द रहेंगी और उन्हें गोरेगांव रेलवे स्टेशन से चलाया जाएगा. वहीं यदि हम सेंट्रल रेलवे लाइन की बात करें तो यहां माटुंगा से मुलुंड रेलवे स्टेशन के बीच फास्ट लाइन के अप एंड डाउन दोनों लाइनों पर सुबह 11 बजकर पांच मिनट से लेकर दोपहर 3 बजकर 55 मिनट तक मेगा ब्लॉक रहेगा. इस दौरान फास्ट ट्रेनों को धीमी लाइन पर डायवर्ट किया जाएगा. यदि हम हार्बर लाइन की बात करें तो, मानखुर्द से नेरुल रेलवे स्टेशन के बीच अप एंड डाउन दोनों लाइनों पर सुबह 11 बजकर 15 मिनट से लेकर शाम 4 बजकर 14 मिनट तक मेगा ब्लॉक रहेगा. हालांकि ट्रांस हार्बर और अर्बन लाइन पर कोई भी मेगा ब्लॉक नहीं है.