अपने सपनों का घर खरीदने वाले 4 हजार परिवारों का ख्वाब होगा पूरा, कल घोषित होंगे म्हाडा लॉटरी के नतीजे

 13 Aug 2023  261

शुभम मिश्रा/in24news 

आर्थिक राजधानी मुंबई में अपने घर का सपना देखने वाले 4 हजार 82 परिवारों का ख्वाब जल्द पूरा होने वाला है. करीब चार साल के इंतजार के बाद सोमवार 14 अगस्त को म्हाडा लॉटरी के नतीजे घोषित होने जा रहे हैं.  महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी चार हजार से अधिक जिन घरों के लिए लकी ड्रॉ जारी करेगी उनकी कीमत  24 लाख रुपये से शुरू होकर 7.57 करोड़ रुपये तक है. म्हाडा ने कहा है कि 14 अगस्त को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, अजित पवार और आवास मंत्री अतुल सावे की उपस्थिति में लॉटरी के नतीजे घोषित किए जाएंगे. बता दें कि 4 हजार 82 घरों के लिए लगभग 1 लाख 20 हजार लोगों ने आवेदन किया है. अंधेरी, जुहू, बोरीवली, कांदिवली, पवई, सायन ताड़देव और घाटकोपर इलाके में ये आवास बनाए गए हैं.  म्हाडा के मुंबई बोर्ड की 4,082 घरों की लॉटरी ऑनलाइन तरीके से मुंबई के यशवंत राव चव्हाण सेंटर में निकाली जाएगी.  लॉटरी जारी करने की तारीख म्हाडा ने दो दिन पहले ही घोषित कर दी थी. लेकिन कार्यक्रम कहां होगा, यह तय नहीं हुआ था  मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस बार यशवंत राव चव्हाण सेंटर में लॉटरी निकाली जाएगी. पहले मुंबई बोर्ड की सभी लॉटरी बांद्रा में ही निकाली जाती थी.