दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर नट-बोल्ट खोलकर ले जा रहे चोर, कभी भी हो सकता है हादसा

 28 Aug 2023  477

संवाददाता/in24न्यूज 

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर ब्रिज में नीचे बैरिंग में लगे भारी भरकम नट-बोल्ट को चोर खोलकर ले जा रहे हैं. खासबात यह है कि इन नट पर वेल्डिंग भी की गई है, लेकिन इसके बावजूद भी चोर इन नट-बोल्ट को खोल ले जा रहे हैं. इस तरह की लापरवाही से ऐसे में यहां कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. एक्सप्रेसवे का मेंटिनेंस कर रही कंपनी के अधिकारियों की मानें तो नट बोल्ट खोले जाने की घटनाएं बल्लभगढ़ से हिलालपुर के बीच बने तीन किलोमीटर के फ्लाईओवर के नीचे हो रही हैं. बता दें कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के सोहना-दौसा-लालसोत खंड को इस साल 15 फरवरी की वाहनों की आवाजाही के लिए खोला गया था. इस एक्सप्रेसवे के खोले जाने से  दिल्‍ली से जयपुर जाने में जो 4 घंटे से अधिक समय लगता था, अब करीब ढाई घंटे का समय ही लगता है.