मराठा आंदोलन को लेकर महाराष्ट्र में बवाल, सोमवार को भी कई शहरों में बुलाया गया बंद
03 Sep 2023
544
संवाददाता /in24न्यूज
महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण को लेकर जमकर बवाल देखने को मिल रहा है. दरअसल बीते कुछ दिनों से महाराष्ट्र के जालना जिले में मराठा समुदाय की तरफ से आरक्षण को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था, भूख हड़ताल की जा रही थी. लेकिन विरोध प्रदर्शन के दौरान हंगामा हो गया और आंदोलन कर रहे लोगों ने कुछ वाहनों को आग के हवाले कर दिया. वहीं आंदोलनकारी को रोकने के लिए पुलिस ने लाठी चार्ज की, जिसमें बड़ी संख्या में मराठा समुदाय के लोग घायल हुए हैं. लाठी चार्ज के बाद महाराष्ट्र की सियासत गर्म आ गई है, विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है. इसके अलावा मराठा समुदाय में भी लाठी चार्ज के विरोध में आक्रोश देखने को मिल रहा है. उन्होंने ने राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है...... मुंबई, ठाणे, पुणे, सोलापुर, बुलढाणा, अहमदनगर, नागपुर, मलकापुर और जालना समेत समूचे महाराष्ट्र में आज जगह-जगह विरोध प्रदर्शन किए गए. सकल मराठा समाज, मराठा क्रांती मोर्चा और विपक्षी गठबंधन महा विकास आघाड़ी ने सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन किया. विरोध प्रदर्शन के चलते सड़क परिवहन मार्ग भी बाधित रहा. सरकार में न शामिल होने वाली सभी पार्टियों ने आंदोलन को अपना समर्थन दिया है. इसी कड़ी में मुंबई सटे ठाणे जिले के अंतर्गत आने वाले कल्याण शहर में भी मराठा समाज की तरफ से विरोध प्रदर्शन किया गया. इस दौरान मराठा समुदाय ने सोमवार 4 सितंबर को कल्याण बंद का आवाहन किया है. मराठा समुदाय ने लाठीचार्ज की घटना की कड़ी निंदा करते हुए राज्य के गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस के इस्तीफे की मांग की है. इसके अलावा लाठी चार्ज करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने और 52 आंदोलनकारी पर दर्ज किए गए केस को वापस लेने की भी मांग की है. बता दें कि विरोध प्रदर्शन के दौरान कुछ सरकारी और निजी बसों को आज के हवाले कर दिया गया था और इसी मामले में आंदोलनकारी के खिलाफ जालना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. बता दे की लाठी चार्ज के दौरान न सिर्फ आंदोलनकारी बल्कि बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं. पुलिस के मुताबिक 19 पुलिस महिलाओं समेत कुल 38 पुलिसकर्मी झड़प में घायल हुए हैं.