मुंबई में हार्बर और ट्रांस हार्बर रेल मार्ग पर 38 घंटों का मेगा ब्लॉक घोषित

 29 Sep 2023  450
संजय मिश्रा/in24न्यूज़/मुंबई 
 
आर्थिक राजधानी मुंबई में गणेश विसर्जन के बाद मुंबई करो के लिए एक बेहद महत्वपूर्ण खबर सामने आई है. मध्य रेलवे ने हार्बर रूट पर तकरीबन 38 घंटे का महा मेगा ब्लॉक घोषित किया है. यह मेगा ब्लॉक शनिवार 30 सितंबर की रात 11:00 बजे से लेकर 2 अक्टूबर सोमवार दोपहर 1:00 बजे तक रहेगा. वहीं बेलापुर से पनवेल और ट्रांस हार्बर लाइन पर अप और डाउन रूट पर एक भी ट्रेन नहीं चलेगी. सभी ट्रेनें रद्द कर दी गई है, ऐसे में यदि आप अपने घर से निकलकर रेल यात्रा करने जा रहे हैं, तो एक बार रेलवे की शेड्यूल पर नजर अवश्य डालें. वहीं हार्बर रूट पर अप और डाउन उपनगरीय सेवाएं बेलापुर, नेरुल और वाशी स्टेशनों तक सीमित रहेगी और वहां से ट्रेन सेवाएं फिलहाल जारी रहेगी, इसलिए यात्रियों के लिए जरूरी है कि वह शेड्यूल देखकर ही यात्रा करें. रेल प्रशासन के अनुसार डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर की दो नई अप और डाउन लाइनों के निर्माण के साथ पनवेल उपनगरीय रिमॉडलिंग की जाएगी, इसलिए इस निर्माण की सुविधा के लिए यह महा मेगा ब्लॉक किया जा रहा है. छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से पनवेल के लिए आखिरी लोकल मेगा ब्लॉक शुरू होने से पहले रात 9:20 बजे रवाना होगी, जो रात करीब 10:22 बजे पनवेल स्टेशन पहुंचेगी. वहीं दूसरी ओर अप हार्बर रूट पर मेगा ब्लॉक से पहले पनवेल से आखरी लोकल शनिवार रात 10:35 बजे रवाना होगी.