भारी प्रदूषण के बीच दिल्ली में हो सकती है कृत्रिम बारिश

 09 Nov 2023  263

संवाददाता/in24 न्यूज़.
वायु प्रदूषण से बेहाल दिल्ली में आप सरकार कृत्रिम बारिश का सहारा लेगी। इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। इस बारे में दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि 20 या 21 नवंबर को ये कृत्रिम बारिश कराई जा सकती है। बताया जा रहा है कि दिल्ली सरकार सुप्रीम कोर्ट से अपील करेगी कि कृत्रिम बारिश कराने में केंद्र सरकार का भी सहयोग मिले। यह कृत्रिम बारिश क्लाउड सीडिंग से कराई जाती है। दिल्ली के लिए यह प्रक्रिया नई भले हो, पर दुनिया में यह दशकों से हो रहा है। दरअसल, आसमान में जो प्रदूषण फैलाने वाले कण तैर रहे हैं, वे हवा के झोकों से जा सकते हैं या फिर बारिश से जमीन पर गिर सकते हैं। इससे प्रदूषण घट जाएगा। हालांकि दोनों चीजें फिलहाल दिल्ली में नहीं हो रही हैं। दिल्ली में कृत्रिम बारिश कराने का प्लान 2018 में भी बनाया गया था, लेकिन उस वक्त मौसम अनुकूल न होने की वजह से इस प्लान को टाल दिया गया था। बताया जाता है कि उस वक्त तो आईआईटी (IIT) प्रोफेसरों ने इसकी पूरी तैयारी भी कर ली थी, लेकिन मौसम ने पूरी तैयारी पर पानी फेर दिया था। बता दें कि दिल्ली में हवा में जहरीलापन देखने को मिल रहा है।