मुंबई में बढ़ सकती है पानी की कीमत, 8 फीसदी का हो सकता है इजाफा

 20 Nov 2023  447
संजय मिश्रा/in24न्यूज़/मुंबई 
 
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में अपनी प्यास बुझाने के लिए अब मुंबईकरों को अपनी जेब कुछ ज्यादा ही ढीली करनी पड़ सकती है. वहीं दूसरी ओर मुंबई महानगरपालिका अब पानी के दाम बढ़ाने की कोशिश में जुटी हुई है. इसके लिए बीएमसी प्रशासन ने अपनी तैयारी भी पूरी कर ली है. कहा जा रहा है कि अगले महीने पानी की कीमत बढ़ने पर फैसला लिया जा सकता है. ऐसे में मुंबईकरों को एक बड़ा झटका लगता है. बीएमसी प्रशासन का कहना है कि उनके पास एक ऐसा कानून है, जिसमें हर साल पानी के दाम 8 फ़ीसदी तक बढ़ाई जा सकती हैं. ऐसे में यदि पानी के दाम बढ़ते हैं तो, बढ़े हुए दाम जून 2024 से लागू हो सकती है, हालांकि पानी के दाम बढ़ेंगे या नहीं इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक फैसला नहीं दिया गया है. वहीं बीएमसी के इस प्रस्ताव पर विपक्षी कांग्रेस ने जोरदार विरोध किया है. एक रिपोर्ट्स के मुताबिक यदि आर्थिक राजधानी मुंबई में पानी की कीमत में 8 फीसदी का इजाफा हुआ, तो पानी के दाम 25 पैसे से लेकर 6 रुपए तक बढ़ सकते हैं, जिसका सीधा असर झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगों से लेकर पांच सितारा होटल के ऊपर महंगाई की मार पड़ सकती है. उम्मीद यह भी जताई जा रही है कि बीएमसी को वार्षिक 100 करोड़ रुपए तक की कमाई हो सकती है. मौजूदा समय में बीएमसी की ओर से व्यावसायिक संस्थानों, उद्योग धंधों और कारखानों के लिए पानी मुहैया कराया जाता है. इसकी कीमत 63.5 प्रति हजार लीटर है, तो वहीं मुंबई के रिहाइशी इलाकों में प्रति हजार लीटर 101 रुपए वसूला जाता है, अब इन्हें भी बढ़ी हुई कीमतें चुकानी पड़ सकती है.