15 घंटे बाद दौड़ पड़ी महालक्ष्मी एक्सप्रेस

 28 Jul 2019  3235
संवाददाता/in24 न्यूज़। 
लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते ठाणे जिले के वांगनी में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गयी थी जिसमे यात्रियों से भरी महालक्ष्मी एक्सप्रेस ट्रेन 15 घंटे एक ही जगह खड़ी रह गयी.जिसके बाद एनडीआरएफ की टीम ने कड़ी जद्दोजहद के बाद ट्रेन में फंसे लगभग 1500 यात्रियों का रेस्क्यू ऑपरेशन के तहत सुरक्षित ठिकानों पर पहुँचाया।आखिर महालक्ष्मी एक्सप्रेस को शनिवार की रात 11.40 बजे कर्जत के लिये रवाना किया गया और इस एक्सप्रेस ट्रेन से करीब 1500 लोगो को रेस्क्यू ऑपरेशन द्वारा पानी से बाहर निकाला गया जिसमे 9 महिला गर्भावस्था में थी इस पर खुद जिलाधिकारी राजेश नार्वेकर के साथ जिले के पालक मंत्री एकनाथ शिंदे ने हेलीकॉप्टर स्थिति का जायजा लिया जिसके बाद रविवार को पहली लोकल सुबह 5.30 बजे मुंबई के लिए रवाना किया गया.जानकारी के मुताबिक अब ये मार्ग पूरी तरह से खुल गया है.मुंबई के वांगनी में शनिवार को बाढ़ के पानी में फंसी महालक्ष्मी एक्सप्रेस के यात्रियों के लिए वे 15 घंटे किसी बुरे सपने से कम नहीं थे। ट्रेन के बाहर बढ़ता उल्हास नदी का पानी और अंदर पीने के पानी की कमी से जूझते लोग जब सुरक्षित स्थानों पर पहुंचे, तब जाकर राहत की सांस ले सके। हालांकि, कई ऐसे लोग थे जो अपनी मंजिल तक न पहुंच पाने पर हताश थे।