अकोला में 9 सितंबर से ईवीएम और वीवीपैट प्रशिक्षण
08 Sep 2019
3420
संवाददाता/in 24 न्यूज़।
आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए महाराष्ट्र के अकोला जिले में एक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 9 सितम्बर से किया जा रहा है जिसमे ईवीएम और वीवीपैट का प्रशिक्षण दिया जायेगा।महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए चुनाव आयोग के निर्देश पर 9 सितंबर से ईवीएम वीवीपैट प्रशिक्षण शिविर का आयोजन अकोला जिला के सभी सरकारी स्कूल और सरकारी कार्यालयों के माध्यम से लोगों को दिया जाएगा। इसी को देखते हुए आज अकोला जिलाधिकारी नियोजन भवन में पत्रकारों को भी ईवीएम और वीवीपट के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई. इस में वोटिंग किस तरह से की जाए इसके बारे में जानकारी दी गई और यदि मतदान के दौरान तकनीकी खराबी मशीन में आती है तो उसको भी दूर करने की भी जानकारी दी गई.प्रशिक्षण के समय अकोला के पत्रकारों ने बड़ी संख्या में इस ईवीएम और वीवीपैट प्रशिक्षण का लाभ उठाया।