प्रमोशन के लिए परीक्षा में फेल हुए जज और वकील

 08 Oct 2019  3253

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
कानून के बारे में कहा जाता है कि इसके हाथ बहुत लंबे होते हैं और यह सही भी है. मगर आजकल कानून भी समय के साथ परिष्कृत हुआ है. गौरतलब है कि गुजरात में हाल ही में 40 जिला न्‍यायाधीशों के लिए एग्‍जाम हुए थे, लेकिन हैरानी की बात है कि उसमें हिस्‍सा लेने वाले 119 कार्यरत जजों और 1,372 वकीलों में से कोई भी यह एग्‍जाम पास नहीं कर सका. गुजरात हाई कोर्ट ने सोमवार को जजों की भर्ती के लिए हुई लिखित परीक्षा के परिणाम का ऐलान किया और परिणाम शून्‍य बताया. गुजरात हाई कोर्ट के पोर्टल पर लगी इस लिस्‍ट के अनुसार फेल होने वाले इन 119 जजों में से 51 जज गुजरात में किसी न किसी कोर्ट में जज हैं. जून 2019 की स्थिति के अनुसार ये इन अदालतों में या तो प्रिंसिपल जज या चीफ जुडिशल मैजिस्‍ट्रेट के पद पर तैनात थे. नियमानुसार हाई कोर्ट ने जिला जजों की खाली पड़ी 65 प्रतिशत सीटें पर सीनियर सिविल जजों का प्रमोशन कर दिया था. बाकी के बचे पदों में से 25 प्रतिशत पर वकीलों का और शेष 10 प्रतिशत पर अडिशनल डिस्ट्रिक्‍ट जजों का चयन होना था. इस तरह कुल 40 खाली पदों में 26 को प्रैक्टिस कर रहे वकीलों से भरा जाना था. डिस्ट्रिक्‍ट जज के 14 पद थे जिनके लिए 119 न्‍यायिक अधिकारी मैदान में थे. मार्च में आवेदन आमंत्रित किए गए थे और जून में 1,372 अधिवक्ताओं ने एलिमिनेशन टेस्ट में हिस्‍सा लिया था. एक ऑनलाइन परीक्षा में 50 प्रतिशत अंक हासिल करने के बाद उच्च न्यायालय ने 494 आवेदकों को लिखित परीक्षा में बैठने के लिए मंजूरी दे दी थी.