जम्मू -कश्मीर के लिए सरकार ने दिए 80 हजार करोड़ का पैकेज - संजय धोत्रे

 23 Jan 2020  2865
संवाददाता/in24 न्यूज़। 
कश्मीर दौरे पर गए मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री संजय धोत्रे ने बताया है कि जम्मू कश्मीर के लिए केंद्र सरकार अब तक 80,000 करोड रुपए के पैकेज को मंजूरी दे चुकी है.वहीं जम्मू कश्मीर के स्थानीय लोगों से संवाद स्थापित करने के लिए केंद्रीय मंत्रियों का दल इस समय घाटी के दौरे पर है और इस क्रम में संजय धोत्रे ने राजौरी के नौशेरा और कलाकोट ब्लॉक का दौरा किया.उन्होंने कहा कि जब से मोदी सरकार सत्ता में आई है तब से अब तक जम्मू कश्मीर का विकास पर खासा ध्यान रखा गया है.उन्होंने कहा कि आईआईटी आईआईएम और इनके अलावा आधारभूत क्षेत्रों जैसे सड़क,बिजली और सिंचाई परियोजनाओं के लिए केंद्र सरकार ने धन मुहैया करवाया हैं.संजय धोत्रे ने बताया कि ऐसे सभी प्रोजेक्ट, जो किसी न किसी वजह से अटके हुए थे उन्हें पूरा करना केंद्र की पहली प्राथमिकता है.केंद्र सरकार के मंत्रियों के जम्मू-कश्मीर दौरे के बीच केंद्रीय अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी बुधवार को श्रीनगर पहुंचे।नकवी ने घाटी के प्रसिद्ध लाल चौक का दौरा किया इस दौरान उन्होंने हनी दुकानदारों और नागरिकों से मुलाकात की.मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि घाटी में सकारात्मक माहौल बना हुआ है और हम सभी लगातार यहां के लोगों से बात कर रहे हैं हम यहां विकास और परिवर्तन का एक सुखद माहौल तैयार करना चाहते हैं.