दिल्ली हिंसा में पुलिस को मिले दो और शव
27 Feb 2020
2815
संवाददाता/in24 न्यूज़.
पूर्वोत्तर दिल्ली में हुई हिंसा के बाद पुलिस ने गंगाविहार इलाके में नालियों से दो और शवों को बरामद किया है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार दोनों शवों को गंगाविहार जौहरीपुर एक्सटेंशन इलाके से बरामद किया गया है. इलाके में भारी पुलिस की तैनाती की गई है और अधिकारियों को नाले से और शवों को बाहर निकालने पर लगा दिया गया है. दिल्ली हिंसा के बाद बुधवार को इंटेलिजेंस ब्यूरो के साथ काम करने वाले ड्राइवर के शव को चांद बाग इलाके में नालियों से निकाला गया था. आरोप है कि 26 वर्षीय अमित को कथित तौर पर उसके घर से खींचकर ले जाय गया. बाद में एक नाले से उसका शव बरामद हुआ. दिल्ली में गुरुवार सुबह हुई हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़कर 35 हो गई. झड़पों में 200 से अधिक लोग घायल हुए हैं. कांग्रेस की अंतरिम प्रमुख सोनिया गांधी ने केंद्र और दिल्ली सरकार पर राजधानी क्षेत्र में हिंसा के लिए मूकदर्शक रहने का आरोप लगाया है. हिंसा से जुड़े मामलों में अब तक 130 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आज छिटपुट हिंसा की खबरों के बीच सैकड़ों पुलिस और अर्धसैनिक बल क्षेत्र की सड़कों पर गश्त कर रहे हैं. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के राष्ट्रीय राजधानी के हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा करने के कुछ ही घंटों बाद दिल्ली के भजनपुरा, मौजपुर और करावल नगर इलाकों से आगजनी और तनाव की खबरें आई हैं.