मवेशियों को बचाने में तीन की मौत
24 Jun 2021
883
संवाददाता/in24 न्यूज़.
मवेशियों को बचने के चक्क्र में तीन लोगांब की मौत का मामला सामने आया है। बिहार के गया जिले में एक मवेशी के रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान तीन लोगों की मौत हो गई है। घटना गाफा पंचायत के बीघा गांव में बुधवार को हुई जब बीरेंद्र मांझी (35), रविंद्र मांझी (23) और जितेंद्र मांझी (22) एक मवेशी को बचाने के प्रयास में कुएं में गलती से गिर गए। निवासी रमेश शर्मा ने स्थानीय मीडिया को बताया कि एक मवेशी गलती से कृषि क्षेत्र में स्थित कुएं में गिर गया था। शर्मा के मुताबिक एक आदमी मवेशियों को बचाने के लिए उसमें कूद गया। वह मवेशियों को बचाने में असमर्थ था, तो दूसरा भी उसमें कूद गया। कुएं में दलदल होने के कारण, दोनों खुद को संभाल नहीं पा रहे थे। थोड़ी देर के बाद उन्हें बचाने के लिए एक अन्य व्यक्ति भी उसमें कूद गया और तीनों उसमें डूब गए। उन्होंने कहा, जब वे दोपहर तक नहीं लौटे, तो ग्रामीणों ने उन जगहों पर उनकी तलाशी ली, जहां वे सुबह गए थे। वे उस कुएं का पता लगाने में कामयाब रहे जहां तीनों के शव पड़े थे। जिसके बाद गांव वालों ने सभी शवों को कुएं से बाहर निकाला और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पूरे क्षेत्र में फिलहाल मातम का माहौल है।