मध्यप्रदेश में दस अस्पताल होंगे निरस्त

 25 Jun 2021  700

संवाददाता/in24 न्यूज़।
मध्यप्रदेश की सरकार नर्सिंग कॉलेज से संबद्ध दस अस्पतालों को निरस्त करने की तैयारी है. इन कॉलेजों से संबद्ध अस्पतालों के फर्जी तरीके से संचालित किए जाने का मामला उजागर हुआ था. सीएमएचओ ग्वालियर ने स्वास्थ्य विभाग की 4 टीमों से 10 अस्पतालों का औचक निरीक्षण करवाया था. कहीं अस्पताल बंद मिला तो कहीं खाली भवन और कहीं स्टाफ नहीं मिला. सीएमएचओ ने हॉस्पिटल संचालकों को नोटिस जारी कर पूछा है कि उन्हें उनका पंजीयन निरस्त किया जाए. बता दें कि इस तरह के अस्पताल के होने न होने से कोई फर्क नहीं पड़ता है।