पति से तलाक और ससुर से हुई शादी
05 Jul 2021
977
संवाददाता/in24 न्यूज़.
शादी में माता-पिता की अहम भूमिका होती है. बेटे की शादी के बाद पिता ससुर की भी भूमिका में आ जाता है, मगर जब ससुर ही पति बन जाए तो हैरान होना स्वाभाविक है!बता दें कि यूपी में हैरान कर देने वालाा मामला सामने आय़ा है जहां जहां एक ससुर ने अपने ही बेटे की तलाकशुदा पत्नी के साथ शादी रचा ली। यह मामला बदायूं का है जो इस समय खूब चर्चा बटोर रहा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि लड़के की शादी साल 2016 में हुई थी उस समय लड़का और लड़की दोनों ही नाबालिग थे, लेकिन शादी के बाद कुछ विवाद की वजह से दोनों करीब 5-6 महीने बाद अलग रहने लगे, बताते हैं कि लड़के ने समझौते की तमाम कोशिशें की लेकिन लड़की तलाक पर अड़ी रही और तलाक हो गया। मामले में नया मोड़ अब जाकर सामने आया जब युवक से तलाक लेने के बाद उसकी पत्नी को अपने ससुर से प्रेम हो गया और वह जैसे ही बालिग हुई, उसने ससुर से कानूनी तौर पर शादी रचा ली और साथ रहने लगी। बाद में युवक का पिता जो सफाई कर्मी है वो युवक का साथ छोड़कर संभल में रहने लगा तो लड़के नेआरटीआई दायर की तो उसमें जो जानकारी सामने आई उसने उसके होश उड़ा दिए। पता चला कि उसकी पत्नी ने उसे तलाक देकर युवक के पिता से ही शादी कर ली यही नहीं अब इन दोनों के 2 साल का एक बच्चा भी है। पुलिस ने यह भी बताया कि युवक शराब पीने का आदी है जैसे ही उसे पता चला कि उसके पिता ने उसकी पत्नी से ही शादी की है तो उसने बिसौली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। बता दें कि इस मामले को सुनकर हर कोई अचंभित है!