सड़क हसदे में आठ की मौत, पीएम ने किया मुआवजे का ऐलान

 19 Jul 2021  918

संवाददाता/in24 न्यूज़।
एक सड़क हादसे में आठ लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र की सीमा से लगे पर्यटन स्थल तोरणमाल में यात्रियों से भरी एक जीप खाई में गिर गई। हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई और 15 लोग घायल हो गए। मरने वाले सभी लोग बड़वानी जिले के ग्राम चैरवी और सेमलेट के रहने वाले बताए जा रहे हैं। हादसा इतना भीषण था कि जीप के परखच्चे उड़ गए। रविवार दोपहर आदिवासी बहुल इलाके में हादसा हुआ है। यहां 20 से 25 यात्रियों से भरी जीप जा रही थी। जीप रिवर्स करने के दौरान यह हादसा हुआ। जीप अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में हादसे की सूचना पर पुलिस अधिकारी और स्‍थानीय प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। हादसे में घायल लोगों को निकट तोरणमाल और महासवाद के ग्रामीण अस्‍पताल भेजा जा रहा है। एसपी और अन्‍य वरिष्‍ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। 5 घायलों को नंदूरबार जिला अस्पताल भेजा गया है। देर रात तक पहाड़ी में लोगों की सर्चिंग जारी रही। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सड़क हादसे पर शोक करते हुए ट्वीट किया है। पीएम ने ट्वीट कर लिखा है कि महाराष्ट्र के नंदुरबार से दुखद खबर सामने आई है। यहां हादसे में अपनों को खोने वालों के प्रति मेरी संवेदनाएं। साथ ही उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की है। पीएम ने पीएमएनआरएफ की ओर से मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए और घायलों को 50,000 रुपए देने का ऐलान किया है। वहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने बड़वानी जिले के ग्राम सेमलेट के पास तोरणमाल घाट में हुई दुर्घटना में कई लोगों की मौत होने की घटना पर शोक व्यक्ति किया है। चौहान ने ट्वीट के माध्यम से कहा कि बड़वानी जिले के विकासखण्ड पाटी में ग्राम सेमलेट के समीप तोरणमाल घाट में हुई दुर्घटना में कई नागरिकों के असमय काल कवलित होने पर गहरा शोक व्यक्त किया है। चौहान ने अपने शोक संदेश में ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान तथा शोक संतप्त परिवारों को यह आघात सहने की शक्ति देने की प्रार्थना की है। उन्होंने ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की है। बता दें कि इस हादसे के पीछे लापरवाही का मामला हो सकता है।