शादी के मंडप तक पहुंची वर्क फ्रॉम होम की खुमारी
27 Jul 2021
847
संवाददाता/in24 न्यूज़।
लॉकडाउन में वर्क फ्रॉम होम की खुमारी ऐसी चढ़ी कि एम् दूल्हे ने मंडप पर लैपटॉप के ज़रिये काम करना शुरू कर दिया। इस कोरोना के दौर में जहां अधिकतर लोग घर से काम कर रहे हैं वहीं एक ऐसा भी शख्स है जिसने अपनी शादी के मंडप तक को ऑफिस समझ लिया। इंटरनेट पर एक ऐसा गौरतलब है कि कोरोना काल में ऑफिस बंद होने के कारण आजकल वर्क फ्रॉम होम का कल्चर शुरू हो गया है। घर पर काम के साथ जरूरी काम भी लोग निपटा रहे हैं। ऐसे में एक शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दूल्हा शादी के मंडप पर भी काम कर रहा है। इस वीडियो में दूल्हा शादी के रस्मों के दौरान लैपटॉप और मोबाइल लिए मंडप से कार्यालय का काम करता दिख रहा है। वायरल वीडियो में मंडप में बैठे पंडित जी मंत्र पढ़ते दिखाई दे रहे हैं और दूल्हा लैपटॉप पर काम करते हुए नजर आ रहा है। दूल्हा काम में इस तरह व्यस्त है कि उसके आसपास क्या हो रहा, उसे पता ही नहीं चल रहा है। इसके बाद जब दूल्हे का काम खत्म हुआ, तो उसने शादी की रस्मों की ओर ध्यान दिया। मंडप से कुछ दूर दुल्हन अपनी सहेलियों के साथ बैठी दिख रही है। जब दुल्हन ने अपने दूल्हे का ये हाल देखा, तो वह अपनी हंसी नहीं रोक पाई। ये पूरा वीडियो किसी ने बना लिया, जो इंटरनेट पर डाल दिया। वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर जय-राज विजय सिंह देशमुख नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वायरल वीडियो पर अब तक 85,038 लोग लाइक कर चुके हैं। वहीं इस वीडियो को देखकर लोग तरह-तरह के कमेंट्स भी कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट्स किया है कि दूल्हा हनीमून पर जाने के लिए अपनी छुट्टियां बचा रहा है। लोग इस वीडियो पर मजेदार कमेंट कर रहे हैं। बता दें कि ऐसा दृश्य सामने आने के पीछे सबसे बड़ी वजह सिर्फ और सिर्फ लॉकडाउन है।