भगत सिंह की भूमिका निभाने के दौरान गई बच्चे की जान गई

 31 Jul 2021  838

संवाददाता/in24 न्यूज़.
आगामी स्वतंत्रता दिवस के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम में शहीद भगत सिंह की भूमिका निभाने वाले नन्हें बालक की मौत का मामला उत्तर प्रदेश से आया है। वता दें कि बदायूं शहर के सिविल लाइन क्षेत्र में खेल-खेल में फांसी का फंदा लगने से एक बालक की मृत्यु गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बताया की बावटा गांव का मामला उनके संज्ञान में मामला आया है और उन्होंने कुंवर गांव के थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम को गांव भेजा था। उन्होंने बताया कि बाबट निवासी भूरे ने बताया कि परिवार के सदस्य खेत पर काम करने गए थे। घर पर उसका 10 वर्षीय पुत्र शिवम गुरुवार को घर में अकेला था और उसके पास मोहल्ले के अन्य बच्चे भी खलने आ गए। उन्होंने बताया कि बच्चे 15 अगस्त के पर्व पर सरदार भगत सिंह को फांसी के फंदे पर लटककर शहीद होने का रोल कर रहे थे। शिवम सरदार भगत सिंह का रोल कर रहा था और उसी दौरान बालक हादसे का शिकार हो गया। उन्होंने बताया कि बच्चे आवाज लगा रहे थे ,लेकिन उन्होंने समझा कि उसकी कहीं मौत तो नहीं हो गई तो चीख-पुकार करने लगे। मौके पर पहुंचे मोहल्ले वासियों ने खेत पर काम कर रहे उसके माता-पिता को बुलाया और फंदे से उतारा कर अंतिम संस्कार कर दिया। इस बीच एक ग्रामीण ने पुलिस को बताया कि भगत सिंह खेल करते समय बच्चा स्टूल से गिर गया और फंदा कसने से उसकी मौत हो गई। पुलिस जांच कर रही है और जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पर इतना कहा जा सकता है कि खेल -खेल में एक भोले भाले बच्चे को अपनी ज़िंदगी से हाथ धोना पड़ गया।