शराब से जान गई तो आरोपी को मिलेगी उम्रकैद की सज़ा

 03 Aug 2021  636

संवाददाता/in24 न्यूज़।
शराब समाज में आज भी जीवन को नुकसान देने के तौर पर जानी जाती है। मध्यप्रदेश में लगातार जहरीला शराब के सेवन से लोगों की मौत के मामले को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने गंभीरता से लिया है। लिहाजा अब प्रदेश में जहरीली शराब का कारोबार करने वालों के खिलाफ सख्ती करने जा रही है। प्रदेश में अब अवैध शराब बेचने पर कड़ी कार्रवाई होगी। सूबे की शिवराज सरकार ने फैसला किया है कि अवैध शराब से यदि किसी की जान जाती है तो आरोपी को आजीवन कारावास या मृत्युदंड दिया जाएगा। पहले इसके लिए अधिकतम 10 साल की सज़ा का प्रावधान था। इसके अलावा जुर्माने की रकम को 10 लाख रुपये से बढ़ाकर 20 लाख रुपए का प्रावधान किया गया है। मंगलवार को हुई शिवराज कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव पर मुहर लग गई है। इस बाबत एक बिल विधानसभा के इसी सत्र में लाया जाएगा। हाल ही में मंदसौर के अलग-अलग इलाकों में जहरीली शराब से लगभग 8 लोगों की मौत के बाद मध्यप्रदेश सरकार की जमकर किरकिरी हुई थी। शिवराज सरकार के इस चौथे कार्यकाल के करीब डेढ़ साल में अवैध शराब के सेवन से 40 से ज्यादा लोगों की अबतक मौत हो चुकी है। प्रदेश में लगातार जहरीली शराब के कारोबार बढ़ने पर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कड़ी नाराजगी जताई है। उन्होंने इसके लिए आबकारी और पुलिस के अफसरों को आड़े हाथों भी लिया है। इससे पहले उन्होंने सोमवार को मंत्रालय में अवैध शराब के बढ़ते कारोबार के साथ ही कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर उच्चख्स्तरीय बैठक की। इस बैठक में मुख्यमंत्री ने तीखे तेवर दिखाए। उन्होंने हाल ही में मंदसौर में जहरीली शराब के सेवन से आधा दर्जन से अधिक लोगों की मौत के मामले का जिक्र करते हुए कहा कि जब पूर्व में ही निगरानी करने के निर्देश दिए गए हैं, तो फिर उनका सख्ती से पालन क्यों नहीं होता? यदि आबकारी अमला और पुलिस बल सख्त निगरानी रखे तो अवैध कारोबार करना किसी के लिए आसान नहीं होगा। बता दें कि इस तरह के फैसले से ज़हरीली शराब बनानेवालों पर एक बड़ा दवाब बनता है।