मीरा भायंदर में किया रंगकर्मियों ने आंदोलन
09 Aug 2021
838
संवाददाता/in24 न्यूज़
रंगकर्मी आंदोलन और निर्भय भारत सामाजिक संगठना सांस्कृतिक विभाग द्वारा मीरा भायंदर के गोल्डन नेस्ट सर्कल पर रंगमंच के कलाकारों को साथ लेकर शांति पूर्ण आंदोलन किया गया। कोरोना काल में लगाए गए लॉकडाउन और पाबंदियों की वजह से नाट्य कलाकारों को अपनी आजीविका चलाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। सिनेमा हॉल के साथ साथ नाट्यगृह, थियटर पर भी पाबंदी लगी है। रंगमंच और नाट्यगृह पर लगी पाबंदी हटाने को लेकर रंगमंच कलाकारों ने अपने साजो-सामान के साथ आंदोलन किया । 'मुझे अपना साज बेचना है', "करोना से मरे ना मरे भूख से जरूर मर जाएंगे " जैसी लिखी तख्ती के साथ खड़े रंगकर्मी अपनी खराब होती जा रही आर्थिक अवस्था पर सरकार का ध्यान खींचना चाह रहे थे। इस आंदोलन में 300 से ज्यादा रंगमंच कर्मी उपस्थित हुए। आंदोलन के बाद अंकुश मालुसरे के नेतृत्व में रंगकर्मियों ने नवघर पुलिस के साथ तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। इस आंदोलन में निर्भय भारत सामाजिक संगठन के अध्यक्ष अंकुश मालुसरे के साथ अभिजीत घोषाल, कुलदीप मालुसरे, रोहित गुप्ता, समृद्धि कारेकर, एलेक्स पिल्लई, सचिन जावळे, अशोक गेहलोत, राकेश गेहलोत, प्रगति तुरेकर, रविंद्र अल्हाट, मनीष सोलंकी, वासु पाटिल, कौस्तुभ कारेकर, अमर थोरात, चंद्रकांत करजावकर , राजीव, संदीप येल्वे, प्रकाश चौहान, राजेश तिवारी, आशीष मिस्त्री, भरत रामजी सोलंकी, सिंगर देवा, सूर्यकांत चव्हाण, अरुण सोलंकी, हिरन डोबरिया, दिगंबर पांचाल एवं अन्य रंगमंच कलाकार उपस्थित थे ।