एक ही परिवार के तीन बच्चों समेत जिंदा जले चार सदस्य

 14 Sep 2021  627

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
एक भयंकर अग्निकांड के बाद एक hi परिवार के ज़िंदा जलने की खबर हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले से आई है। यहां पर एक ही परिवार के तीन बच्चों सहित चार लोग जिंदा जल गए हैं, एक जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल है, जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और चंबा पुलिस कंट्रोल रूम की ओर से हादसे की पुष्टि की गई है। खबर के मुताबिक़ चंबा के तीसा उपमंडल के तहत जुंगरा के करातोश गांव में की यह घटना है। आधी रात को तकरीबन अढ़ाई बजे घर में अचानक आग भड़क गई। इस भयंकर अग्निकांड में परिवार के चार सदस्‍यों की मौत हो गई। इनमें पिता के अलावा तीन बच्‍चे शामिल हैं। पुलिस कंट्रोल रूम चंबा के मुताबिक़ यह घटना मंगलवार सुबह तीन बजे की है। अग्निकांड में मुहम्‍मद रफी (26 वर्षीय), उसके बच्चे जैतून (06), समीर (04) और जुलेखा (02) की जलकर मौत हो गई है। इसके अलावा थुना पत्‍नी मुहम्‍मद रफी घायल है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस हादसे की जांच की जा रही है। इस हादसे के बाद पूरे इलाके में दुःख का माहौल है।