महिला RPF की सतर्कता से बची महिला यात्री की जान

 23 Nov 2021  674

संवाददाता/ in24 न्यूज़ 

 

मुंबई के भायखला रेलवे स्टेशन (byculla railway station) पर उस समय हड़कंप मच गया जब एक महिला यात्री जो ट्रेन (local train) में चढ़ने जा रही थी कि अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और वो प्लेटफार्म पर गिर पड़ी. इससे पहले कि कोई बड़ी दुर्घटना घटती, मौके पर मौजूद रेलवे की महिला आरक्षक (rpf) की उस पर नजर पड़ी और स्फूर्ति दिखाते हुए उसने कथित महिला को ट्रैन के पास से बाहर की तरफ खींच लिया, जिसकी वजह से किसी तरह महिला की जान बालबाल बच गयी.

घटना 21 नवंबर की है, जब चालीस वर्षीय महिला यात्री अपने साथ वालों के साथ ट्रेन में चढ़ने का प्रयास कर रही थी कि अचानक ट्रेन चल पड़ी और असंतुलित होकर कथित महिला रेल यात्री प्लेटफार्म पर ही गिर पड़ी. शुक्र इस बात का रहा कि महिला आरक्षक सपना गोलकर ने दौड़ लगाते हुए कथित महिला यात्री को बचा लिया. वैसे रेल प्रशासन बार-बार करता है कि आप चलती ट्रेन से चढ़ने या उतरने का प्रयास न करें लेकिन बावजूद इसके हर कोई जल्दबाजी में पहले चढ़ने और पहले उतरने के प्रयास में अपनी जान जोखिम में डाल देता है, और उसकी जिंदगी दांव पर लग जाती है.