मुंबई की लाइफ लाइन (mumbai life line) कही जाने वाली लोकल ट्रेनों (local train) में सफर करने वाले मुंबईकरों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. जी हां, यह खुशखबरी उन लोगों के लिए है, जिन मुंबईकरों ने कोविड रोधी टीके (covid vaccination) की दोनों डोज ले ली है. रेलवे की अनारक्षित टिकट प्रणाली सिस्टम, जिसे यूटीएस (UTS app) कहा जाता है, इस ऐप के जरिए रेल यात्री अपने मोबाइल फोन पर सिंगल टिकट और सीजन टिकट आसानी से बुक कर सकते हैं.
दरअसल इस ऐप को राज्य सरकार की यूनिवर्सल पास, जिसे सार्वभौमिक पास प्रणाली कहा जाता है, उससे जोड़ा गया है. मध्य रेलवे (central railway) के महाप्रबंधक अनिल कुमार लाहोटी के मुताबिक यूटीएस ऐप और यूनिवर्सल पास (universal pass) को जोड़े जाने से यात्री बिना किसी परेशानी के अपना टिकट आसानी से बुक कर सकेंगे.
मध्य रेलवे के महाप्रबंधक का यह भी कहना है, कि ऐसे व्यक्ति जो वैक्सीन की दोनों खुराक ले चुके हैं और अंतिम खुराक दिए जाने के बाद से उनके 14 दिन पूरे हो चुके हैं, उन्हें राज्य सरकार का यह यूनिवर्सल पास लेना होगा, जो कि टीकाकरण की स्थिति के सत्यापन के बाद जारी किया गया था.
महाप्रबंधक के मुताबिक इन दोनों प्रणाली को जोड़ने से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी और रेलवे टिकट काउंटर पर कतारें कम होगी, जिससे लोग समय रहते अपने गंतव्य स्थान पहुंचने के लिए रेलवे में सफर कर सकेंगे.
बता दें कि इससे पहले राज्य सरकार ने वैक्सीनेशन (vaccination) पूरा होने के बाद मंथली पास (monthly railway pass) को लेकर यात्रा की अनुमति दे दी थी. इससे लोगों में खासी नाराजगी देखने को मिली थी, जिसके बाद सरकार ने सफर करने के लिए मंथली पास रखने की बाध्यता को खत्म कर दिया था, यानी टिकट लेकर भी सफर करने की छूट दी गई थी लेकिन लोगों ने सवाल उठाया था कि यदि महीने भर किसी को जाना नहीं है, तो वह महीने भर का किराया क्यों भरे? तो कुल मिलाकर यात्रियों को टिकट खरीदने के लिए अब रेलवे काउंटर पर जाने की जरूरत नहीं है.
यह सुविधा 24 नवंबर 2021 से एंड्राइड गूगल प्ले स्टोर (google play store) और एप्पल एप स्टोर (apple play store) पर उपलब्ध होगी, जिससे कोविड रोधी टीके की दोनों खुराक लेने वालों के लिए रेलवे में सफर करने पर आसानी होगी. उसके लिए अब टिकट अपने मोबाइल एप्प (mobile app) के जरिए ही हासिल किया जा सकेगा.