कोरोना योद्धाओं को राज्यपाल कोश्यारी ने दिए मुंबई हलचल अचीवर्स अवार्ड

 25 Nov 2021  627

संवाददाता/in24 न्यूज़.  

वैश्विक महामारी कोरोना (COVID-19) महामारी ने न केवल दुनिया भर में मानव जीवन का बड़ा नुकसान किया, बल्कि हमें एक आर्थिक और सामाजिक व्यवधान का भी सामना करना पड़ा। जहां एक ओर लोग के लौकडाउन के कारण बड़े पैमाने पर अपने घरों तक ही सीमित थे, वहीं दूसरी ओर डॉक्टर, स्वास्थ्य देखभाल कर्मी और कई सरकारी विभाग सामने से COVID-19 के खिलाफ लड़ाई का नेतृत्व कर रहे थे। इस महामारी में जीवन के विभिन्न क्षेत्रों के लोग भी थे जो निस्वार्थ भाव से आगे आए और इस दौरान उन्होंने अपने तरीके से जरूरतमंदों की मदद की। जीवन बचाने के लिए जो निःस्वार्थ दृढ़ संकल्प के साथ अपनी जान जोखिम में डालकर आगे आए वे वास्तव में इस चुनौतीपूर्ण काल में हमारे नायक हैं। डेली न्यूजपेपर मुंबई हलचल द्वारा राजभवन में आयोजित एक समारोह में कोरोना वॉरियर्स को उनके निःस्वार्थ कार्य का सम्मान करने के लिए पुरस्कार प्रदान किए गए। इस समारोह में कई गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया, वहीं मुख्य अतिथि के रूप में महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी थे। पुरस्कार समारोह में फिल्म जगत के लोगों के साथ-साथ समाज के विभिन्न क्षेत्रों के लोग जैसे डॉक्टर, आईपीएस अधिकारी, पुलिस अधिकारी, व्यवसायी और सामाजिक कार्यकर्ताओं को मुंबई हलचल अचीवर्स अवार्ड 2021 से सम्मानित किया गया। राजभवन में आयोजित समारोह में, महाराष्ट्र के राज्यपाल श्री भगत सिंह कोश्यारी जी ने 50 प्रेरक व्यक्तित्वों को पुरस्कार प्रदान किए, जिनमें रेलवे पुलिस आयुक्त कैसर खालिद, हाजी अली दरगाह के ट्रस्टी सोहेल खंडवानी के साथ-साथ हेल्थ रिएक्टिव के सीईओ मुनीश खान शामिल थे।

इनके अतिरिक्त राजन सूर्यकुमार गुप्ता, बबीता ओभान, विशाल कपूर, कमल पालन, अर्चना जैन, राबिया पटेल, सरफराज सैफी, डॉ जाहिद एन. कुरैशी, प्रो. रेणुका बांगर्ड, आनंद प्रकाश मिश्रा, राहुल शुक्ला (दोपहर), अजीत राव राणे, संगीता उत्तम धैगुड़े, दिलीप कुमांडास अमलानी, सोमलिंग कांबले, उज्ज्वला विश्वकर्मा, मुर्सलीन शेख, नितिन इस्माइल शकूर गुप्ता, नंदिता खान, आशीष भंडारी, सलीम सैफी, अरुणा नाभ, अपूर्व शेलहलकर, आदिल खान, शाहबाज खान, सलामत अली, शैलेश पटेल, राज आशु, प्रमोद कुमार झा, किरण कुमार टिटोरिया, सौरभ तिवारी, अभिमन्यु शितोले, राकेश दुबे, वसीम सिद्दीकी, नजमा शेख, वीरेंद्र नारायण कुंदर, मोहम्मद फारूक घीवाला, अपेक्षा चौधरी, रूपल मोहता, शुभदा प्रदीप चव्हाण, नायरा बनर्जी, विकास मित्तरसैन, प्रियतमा आदि लोग भी शामिल रहे। राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी द्वारा पुरस्कार लेनेवालों में हसन मकबूल मुलानी, कल्पेश मेहता, राजेश कदम, चंदा पटेल,  कुशल और सुरेश धुरी भी शामिल थे। इस अवसर पर राज्यपाल कोश्यारी ने सम्मान प्राप्त करने वाले सभी लोगों को बधाई दी और कहा कि उनके द्वारा समाज में किया गया कार्य सराहनीय है और अन्य लोगों को भी समाज के विकास में योगदान देने के लिए आगे आना चाहिए। उसी तरह समाज के साथ जुड़ना भी चाहिए।  कोरोना (COVID-19) महामारी ने सार्वजनिक स्वास्थ्य, संसाधनों के वितरण, आपूर्ति और खाद्य प्रणालियों और काम की दुनिया के मामले में भारत में एक असाधारण चुनौती पेश की। महामारी से उत्पन्न आर्थिक और सामाजिक व्यवधान विनाशकारी हो सकता है, लेकिन सामूहिक कार्य से भारत इस लड़ाई को जीतेगा। बता दें कि हेल्थ रिएक्टिव के सीईओ मुनीश खान ने आयोजक को इस सम्मान के लिए धन्यवाद दिया तो हेल्थ रिएक्टिव टीम का भी आभार माना।