संवाददाता / in24 न्यूज़।
बोरीवली (borivali) के मागाठाणे से एक एसआरए (SRA) का मामला सामने आया है. जहां मागाठाणे के गणेश नगर इलाके में पुनर्विकास का कार्य सूर्या बिल्डर एन्ड डेव्हलपर्स द्वारा किया जा रहा है. लेकिन यहां रहने वाले लोग बिल्डर की ज्यादतियों से परेशान हैं. यहाँ के लोग आये दिन बिल्डर की शिकायत बीजेपी (BJP) के स्थानीय सांसद गोपाल शेट्टी (gopal shetty) से कर रहे थे. जिसके बाद गोपाल शेट्टी स्थानीय लोगों के बीच पहुंचे थे.
स्थानीय लोगों ने अपनी शिकायत में बताया कि, बिल्डर ने घरों को तोड़ दिया है और 4 साल बीत जाने के बाद भी लोगों को घर बना कर नहीं दिया और न ही कोई शिफ्टिंग बना कर दिया गया है.जबकि बिल्डर ने यह आश्वासन दिया था कि, लोगों को घर दिया जाएगा और यदि घर नहीं मिला तो घर मिलने तक किराया दिया जाएगा। बावजूद इसके अभी तक बिल्डर की तरफ से न तो घर न तो घर बना कर दिया गया और न ही घर का किराया दिया जा रहा है.
लोगों ने कहा कि बिल्डर अपनी रसूख के चलते आये दिन स्थानीय गरीब जनता को धमकाकर उनका जबरन झोपड़ा खाली करवाने की धमकी देता है. यही नहीं लोगों ने यह भी आरोप लगाया कि, स्थानीय शिवसेना विधायक भी बिल्डर के साथ मिलकर स्थानीय झोपडीधारकों को उजाड़ने में लगे है. लोगों के बीच पहुंचे सांसद गोपाल शेट्टी ने स्थानीय लोगों की शिकायतों को सुना और कहा कि वे किसी का पक्ष नहीं लेंगे, स्थानीय लोगों को बिल्डर का और बिल्डर को भी स्थानीय लोगों का सहयोग करना चाहिए। साथ ही गोपाल शेट्टी ने लोगों को हिदायत देते हुए बिल्डर के साथ सहयोग करने की बात कही ताकि लोगों को जल्द से जल्द घर मिल सके.