अंधेरी पश्चिम के गिल्बर्ट हिल इलाके में 8 साल से जमा कचरे को किया गया साफ

 25 Nov 2021  773
संवाददाता/ in24 न्यूज़ 
 
मुंबई (mumbai) के अंधेरी (andheri) इलाके में शिवसेना (shiv sena) द्वारा एक विशेष सफाई अभियान का आयोजन किया गया. आपको बता दें कि अंधेरी पश्चिम विधानसभा के गिल्बर्ट हिल इलाके में पिछले 8 साल से जमा हुए कचरे के अंबार को शिवसेना विधानसभा संघटक संजय कदम और समन्वयक सुनील खाबिया के नेतृत्व में सफाई अभियान के तहत साफ कर किया गया है. 
स्थानीय लोगों ने बताया कि, अंधेरी पश्चिम गिल्बर्ट हिल रोड पर स्थित पंचम सोसायटी के पास पिछले 8 साल के कचड़े की ढेर लगा था. जो लगातार बढ़ता ही जा रहा था. कई बार शिकायत करने के बाद भी इस कचरे को साफ़ नहीं किया जा रहा था. 
स्थानीय निवासियों ने बताया कि, गिल्बर्ट हिल इलाके में स्थित झोपड़पट्टी पर कभी भी इस कचरे की वजह से भूस्खलन की घटना घट सकती थी, तो वही दूसरी तरफ 8 साल से जमा कचरा अब आसपास के रिहायशी इलाकों में भी फैलने लगा था, मानसून में कई बार भूस्खलन से से आसपास की सोसायटियों को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा था, आखिकार शिवसेना नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मिलकर इस कचरे को साफ कराया। यही नहीं शिवसेना की तरफ से  इस पूरे इलाके को साफ़ रखने का जिम्मा उठाया गया है.