मुंबई : मालाड के अप्पापाड़ा में पानी किल्लत के विरोध में मनसे का विरोध मार्च

 27 Nov 2021  581
 
संवाददाता/ in24 न्यूज़  
 

मुंबई (mumbai) के स्लम इलाकों में पानी की समस्या (water cut) दिनों दिन बढ़ती जा रही है. हर घर में पानी पहुंचाने जैसे बीएमसी (bmc) के दावे खोखले साबित होते नजर आ रहे हैं. इसी कड़ी में मालाड पूर्व के अप्पापाड़ा इलाके में पानी की समस्या को लेकर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (mns) की तरफ से बीएमसी और सरकार के खिलाफ विरोध मार्च का निकाला गया. इस विरोध मार्च में मनसे के साथ स्थानीय रहवासी भी शामिल थे.

 
बताया जा रहा है कि अप्पापाड़ा इलाके में रहने वाले लोग पिछले चार सालों से पानी की कटौती का सामना कर रहे हैं, जिसकी कई बार शिकायत करने के बाद भी संबंधित बीएमसी अधिकारी पूरी तरह से पानी सप्लाई का केवल आश्वासन देते हैं लेकिन यथार्थ के पटल पर नतीजा है ढाक के तीन पात. मनपा प्रशासन की नीतियों से त्रस्त होकर यहाँ के लोगों ने इस विरोध मार्च में हिस्सा लिया। 
 
इस विरोध मार्च की अगुवाई कर रहे महाराष्ट्र नवनिर्माण कर्मचारी सेना के उपाध्यक्ष भास्कर बुद्धाजी परब ने कहा कि, उनका यह विरोध मार्च भ्रष्ट बीएमसी अधिकारी और सरकार की उदासीनता के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि, मुंबई को शंघाई बनाने की बात कही जाती है लेकिन अभी भी लोगों को पीने के लिए पानी नहीं मिल रहा है. उन्होने कहा कि, हमें दिवाली के दिन अभ्यंग स्नान के लिए भी पानी के लिए जूझना पड़ा. भास्कर परब ने ये भी कहा कि, संबंधित बीएमसी के अधिकारी केवल आश्वासन देते हैं, उन्हें नींद से जगाने के लिए मनसे सड़कों पर उतर कर विरोध मार्च कर रही है