बोरीवली स्पोर्ट्स एंड कल्चरल एसोसिएशन द्वारा आयोजित खेल महोत्सव

 29 Nov 2021  779

संवाददाता/ in24 न्यूज़ 

 

मुंबई के बोरीवली (borivali) पश्चिम स्थित एमएचबी ग्राउंड पर खेल महोत्सव का शानदार तरीके से आयोजन किया गया. यह आयोजन बोरीवली स्पोर्ट्स एंड कल्चरल एसोसिएशन द्वारा आयोजित किया गया, जिसका उद्घाटन जनरल अरुण कुमार वैद्य के हाथों किया गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर उत्तर मुंबई के बीजेपी सांसद गोपाल शेट्टी (mp gopal shetty) और बोरीवली विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी विधायक सुनील राणे (sunil rane) खास तौर से उपस्थित रहे. गोराई रोड पर स्थित एमएचबी ग्राउंड पर आयोजित ये खेल महोत्सव 27 नवंबर से 5 दिसंबर तक चलने वाला है, जिसमें वॉलीबॉल, स्केटिंग, ताइक्वांडो, बॉक्सिंग, जूडो कराटे, किक बॉक्सिंग, मैराथन, साइकिल मैराथन, फुटबॉल, कैरम, मलखंब और तलवारबाजी समेत बॉडी बिल्डिंग की खास प्रतियोगिता आयोजित की गई है, जिसमें विविध खेलों के महारथी प्रतिस्पर्धी के रूप में हिस्सा ले रहे हैं. सप्ताह भर चलने वाले बोरीवली खेल महोत्सव के पहले दिन की शुरुआत बॉक्सिंग से हुई और ताइक्वांडो कंपटीशन के साथ संपन्न हुई. इस मौके पर बोरीवली विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी विधायक सुनील राणे ने कहा कि हमें युवाओं और किशोर के सर्वांगीण विकास और संपूर्ण विकास के बारे में सोचना चाहिए, ताकि प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को समय रहते ही अपना हुनर दिखाने का उन्हें मौका मिल सके.