मुंबई में अब 15 दिसंबर के बाद खुलेंगे स्कूल

 01 Dec 2021  677

संवाददाता/ in24 न्यूज़

मुंबई (mumbai) में कक्षा 1 से लेकर कक्षा 7 तक के स्कूलों को फिर से शुरू करने के फैसले को 15 दिसंबर तक के लिए फिलहाल टाल दिया गया है. पहले इन कक्षाओं को 1 दिसंबर से शुरू करने का निर्देश दिया गया था, लेकिन दक्षिण अफ्रीका (south africa) में मिले कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन के खतरे को देखते हुए फिलहाल स्कूलों को अभी शुरू नहीं किया जाएगा. कोरोना वायरस (coronavirus) का नया वेरिएंट ओमीक्रॉन दुनिया भर के लिए सिर दर्द बन रहा है, इसे रोकने के लिए राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर हर मुमकिन कदम उठाए जा रहे हैं. मुंबई सहित पूरा महाराष्ट्र अलर्ट मोड पर है, हालांकि अभी तक न तो मुंबई, न ही राज्य और न ही देश में ओमीक्रॉन होने की पुष्टि हुई है. बीएमसी कमिश्नर इकबाल सिंह चहल (iqbal singh chahal) ने बताया का कहना है कि कोरोना वायरस के ने वेरिएंट के जोखिम को देखते हुए मुंबई में 1 दिसंबर से स्कूल शुरू करने के निर्णय को टाल दिया गया है जिसे अब 15 दिसंबर से शुरू किया जायेगा।

 

इसके पहले राज्य सरकार ने पूरे राज्य में 1 दिसंबर से ग्रामीण क्षेत्रों में पहली से चौथी और शहरों में पहली से सातवीं तक की कक्षाओ को शुरू करने का निर्देश दिया था. सरकार द्वारा जारी किए गए जीआर के अनुसार कन्टेनमेंट जोन में स्कूल नहीं खुलेंगे, जबकि अन्य क्षेत्रों में स्थानीय प्रशासन अपने स्तर पर मौजूदा स्थिति को देखकर स्कूल शुरू करने का निर्णय ले सकते हैं.

 

इसके अलावा पुणे के मेयर मुरलीधर मोहोल और पुणे महापालिका के आयुक्त विक्रम कुमार के बीच स्कूल शुरू करने को लेकर बैठक हुई. इस बैठक में भी 15 दिसंबर से स्कूल करने का निर्णय लिया गया है. तो वहीं नासिक में भी 10 दिसंबर के बाद स्कूल शुरू करने का निर्णय लिया जाएगा.