मुंबई- बेमौसम बरसात से मछुआरों का हाल बेहाल, सरकार का भी ढुलमुल रवैया
04 Dec 2021
678
संवाददाता/ in 24 न्यूज़
मुंबई (mumbai) में हुई बेमौसम बरसात ने जहाँ मुंबईकरों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया, तो वहीं मछुआरों की मुसीबत भी बढ़ा दी. इस बरसात (rain) की वजह से मछुआरों को न केवल आर्थिक रूप से नुकसान हुआ है बल्कि उन्हें दोहरी मार पड़ी है. इस बरसात में एक तरफ जहां उनकी मछलियां पानी में बह गयीं तो दूसरी तरफ वे महंगे होते डीजल से उनका धंदा प्रभावित हो रहा है. पश्चिम उपनगरात मालाड (malad) के मढ़ में रहने वाले ये मछुआरे अपनी व्यथा को किसके पास लेकर जाएं, क्योंकि इनकी तरफ न तो सरकार ध्यान देती है और न ही सरकारी यंत्रणा। अपनी परेशानी बताते हुए संतोष नामके मछुआरे का कहना है कि, मछुआरों ने मछली पकड़ कर उसे सुखाने के लिए रखा था. लेकिन बेमौसम बारिश की वजह से उनकी सारी मछलियां पानी में बह गयीं। उन्हें कुल 20 हजार रूपये का फ़टका लगा है.
बेरहम मौसम की मार झेलने वाले संतोष अकेले ही नहीं हैं. बल्कि किसी मछुआरे को 25 हजार तो किसी को 30 हजार रूपये का नुकसान हुआ है. डीजल का नुकसान हुआ वह अलग! बात केवल मौसम की ही होती तो चल जाता। लेकिन मौसम से अधिक दर्द इन मछुआरों को सरकार दे रही है. संतोष बताते हैं कि बरसात आने की सूचना किसी ने भी नहीं दी थी, अगर सूचना दी गयी होती तो इतना नुकसान नहीं होता। अपनी मांग बताते हुए संतोष आगे कहते हैं कि, अगर किसानों को कोई नुकसान होता है तो पूरी सरकार उनके लिए राहत की घोषणा करने लगती है लेकिन मछुआरों की तरफ कोई भी ध्यान नहीं देता है. हमारी मांग है कि बरसात से जो हमारा नुकसान हुआ है उसकी भरपाई तत्काल हमें की जाए.