राजमार्ग की बदहाल स्थिति को लेकर भूख हड़ताल
08 Dec 2021
594
संवाददाता/ in24 न्यूज़
महाराष्ट्र के सांगली जिले के अंतर्गत आने वाले मिरज शहर में बने छत्रपति शिवाजी महाराज राजमार्ग की बदहाल स्थिति को लेकर स्थानीय लोग विभिन्न समस्याओं का सामना कर रहे हैं. जिसकी वजह से मिरज शहर सुधार समिति ने इस मुद्दे को लेकर आमरण अनशन शुरू कर दिया है. इस समिति का कहना है कि जब तक यह सड़क बन कर तैयार नहीं हो जाती है, तब तक वे इसी तरह से आमरण अनशन पर बैठेरहेंगे. मिराज शहर के छत्रपति शिवाजी महाराज राजमार्ग की खस्ताहाल सड़कों को देखने के बाद ऐसा लगता है कि मानो ये अपनी बदहाली पर आंसू बहाने को मजबूर है और प्रशासन मूक दर्शक बनकर तमाशा देखने का काम कर रहा है.
दरअसल यह एक ऐसी सड़क है, जो मिरज से पंढरपुर और आगे सोलापुर तक जाती है. अति व्यस्ततम होने के कारण इस पर दिन रात छोटेबड़े वाहन चलते हैं, लेकिन इस सड़क पर गड्ढे ही गड्ढे हैं. समिति की तरफ से सड़क की मरम्मत को लेकर स्थानीय प्रशासन से कई बार पत्राचार किया गया लेकिन प्रशासनिक महकमे समेत किसी भी जनप्रितिनिधि के कानों पर जूं तक नहीं रेंग पायी.
समिति के सदस्य ने कहा कि, साल 2018 में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इस सड़क के लिए 100 करोड़ रुपये अनुदान दिया था, लेकिन साल 2021 में वह अनुदान घट कर 27 करोड़ हो गया और अब 24 करोड़ होने की बात कही जा रही है. अनशनकारियों का कहना है प्रशासन की तरफ से सड़क के गड्ढों को भरने का केवल आश्वासन दिया जा रहा है और प्रशासन के अधिकारी मीठा बोलने और झूठ बोलने के सिवा कुछ नहीं किया. सदस्य ने आगे कहा कि, प्रशासन केवल एक दूसरे पर जिम्मेदारी डालकर आम लोगों को परेशान करने के अलावा कुछ नहीं किया है, इसलिए अब समिति के सदस्यों ने प्रण लिया है कि जब तक छत्रपति शिवाजी महाराज रोड का निर्माण उच्च स्तरीय एवं डीपी योजना के अनुसार बनकर तैयार नहीं हो जाता, तब तक मिरज शहर सुधार समिति की भूख हड़ताल जारी रहेगी।