मुंबई की 'मर' चुकी नदियों को किया जाएगा जीवित

 08 Dec 2021  821

संवाददाता/ in24 न्यूज़ 

मुंबई (mumbai) की सभी नदियां लगभग मृतप्राय हो चुकी हैं. फिर वो चाहे मुंबई की मीठी नदी हो, ओशिवारा नदी हो, कांदिवली की पोइसर नदी हो या फिर दहिसर नदी. भारी प्रदूषण और गंदगी के चलते ये सभी नदियां (river) नाले का रूप ले चुकी हैं. जिसकी वजह से सरकार और प्रशासन की तरफ से इन नदियों के फिर से पुनर्जीवित करने का कार्य किया जा रहा है. इसी कड़ी में दहिसर नदी के पुनर्जीवित कार्यक्रम का उद्घाटन करने के लिए राज्य के पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे (aditya  thackeray) मौके पर पहुंचे. इस मौके पर आदित्य ठाकरे ने कहा कि, मीठी नदी, ओशिवारा नदी, पोइसर नदी और दहिसर नदी को पुनर्जीवित करने और उन्हें स्वच्छ करने का काम शुरू किया गया है. मीठी नदी और दहिसर नदी का काम शुरू है और जल्द ही और दो नदियों का भी काम शुरू किया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि, बरसात में नदी का पानी उफान मारकर बहने लगता है, इसलिए नदियों को और गहरा करने और उसके बाउंड्री वॉल को नए सिरे से बना कर उसकी साफ़ सफाई का काम आवश्यक है, आदित्य ठाकरे के मुताबिक ये सभी कार्य किए जा रहे हैं. नदियों के सुरक्षा दीवारों का निर्माण करने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि जहां आवासीय बस्तियां हैं, वहीं पर सुरक्षा दीवारों का निर्माण किया जायेगा।