200 छात्राओं को सिखाया गया सेल्फ डिफेंस के गुर
09 Dec 2021
747
संवाददाता/in24 मुंबई
मुंबई (mumbai) के मालाड (malad) इलाके में एसएनडीटी महिला कॉलेज में पढ़ने वाली लगभग 200 छात्राओं के लिए आत्मरक्षा शिविर का आयोजन किया गया. यह आयोजन मालाड पुलिस स्टेशन की निर्भया पथक टीम द्वारा किया गया. मलाड पश्चिम के चिंचोली फाटक के पास स्थित निधिवन लॉन में आयोजित आत्मरक्षा शिविर में बड़ी संख्या में छात्राओं ने हिस्सा लिया. इस मौके पर मुंबई पुलिस (mumbai police) के उत्तर प्रादेशिक विभाग के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रवीण पडवल और डीसीपी विशाल ठाकुर ने आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर में मौजूद सभी छात्राओं का मार्गदर्शन किया. विशेषज्ञ राम कोटप और उनकी टीम की मदद से महिला आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर में महिलाओं को स्वयं की रक्षा करने का तरीका बताया गया.
आत्मरक्षा शिविर का संचालन गोरेगॉव डिवीजन की एसीपी रेणुका बागड़े और मालाड पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक धनंजय लिगाड़े और निर्भया पथक द्वारा किया गया. इस आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर में खासकर महिलाओं को स्वयं की रक्षा कैसे करनी है यह बताया गया और इसके अलावा उन्हें ये भी बताया गया कि वह अपनी व्यक्तिगत चीजों, जैसे चाबी का गुच्छा, दुपट्टा, स्टॉल, मफलर, बैग, पेन-पेंसिल जैसी चीजों को अपना हथियार बनाकर कैसे आत्मरक्षा कर सकती हैं. ऐसे में किसी महिला या लड़की के लिए कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार की शारीरिक हिंसा का कारण बन रहा है, तो वे इन आसान, लेकिन खतरनाक टिप्स की मदद से उसको मुंहतोड़ जवाब देकर अपनी आत्मरक्षा कर सकती हैं. जिनमे जुडो,कराटे के अलावा स्वयं रक्षा कवच प्रमुख है.
इस शिविर में रंगोली के माध्यम से बनाये गए निर्भया पथक की गाड़ी मुख्य आकर्षण का केंद्र रही. आत्मरक्षा शिविर में मुख्य अतिथि के तौर पर दिंडोशी सत्र न्यायालय की अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश श्रीमती शेंडे भी मौजूद रहीं, उन्होंने समय के साथ सोशल मीडिया को दिनचर्या बनाने वालों के लिए भी संदेश दिए. उन्होंने बताया कि छात्रओं के माता पिता को चाहिए कि सोशल मीडिया से बच्चो को दूर रखें. क्योंकि सोशल मीडिया के अच्छे और बुरे दोनो परिणाम लोगो के सामने है. ऐसे में बच्चे ज्यादा से ज्यादा सोशल मीडिया से दूर रहे. उन्होंने कहा कि ऐसे शिविर लगाकर छात्रओं को प्रशिक्षित करना समय की मांग है.